Loading...
अभी-अभी:

जनपद अध्यक्ष और सीईओं के बीच जबरदस्त बहस, पढ़िए पूरी खबर

image

Jul 25, 2018

दुर्गेश पाठक :  बुरहानपुर जिले की जनपद पंचायत खकनार में सम्पन्न साधार सभा हंगामे की भेंट चढ़ गई हंगामा इतना बड़ा था की नौवत हाथा पाई तक आ गई। दरअसल जनपद पंचायत क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की जा रही थी जिस पर जनपद सदस्य सुमित्रा कास्डेकर ने ग्राम पंचायत देड़तलाई के बेल बाजार ठेके बालापाट से पिपरी बोरवन तक बने रोड़ की जानकारी सीईओ आरबीएस दंडोतिया से मांगी जिस पर सदस्य और जनपद अध्यक्ष निर्मला प्रकाश जावरकर के बीच बहस होने लगी।

बहस की जानकारी जब अध्यक्ष पति को लगी तो वह भी सभा कक्ष में जा पहुँचे जिन्हें देख अन्य सदस्य नाराज हो गए और इसका विरोध करने लगे दोनों पक्षों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई तक पहुँच गया मामले को बढ़ता देख जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारी बैठक छोड़ चले गए।

दरअसल ग्राम पंचायत देड़तलाई के बेल बाजार से प्रति सप्ताह ग्राम पंचायत को हजारों रुपये के राजस्व आता है परंतु इस राशि का कोई लेखा जोखा ग्राम पंचायत के पास नही है जिसको लेकर कांग्रेस के सदस्य विरोध दर्ज कर ग्राम पंचायत के बेल बाजार का ठेका करने की बात कर पंचायत की राशि का दुरुपयोग करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग कर रहे थे जिस कारण सभा मे हंगामा होने लगा।