Loading...
अभी-अभी:

लोकायुक्त की टीम ने कार्यवाही करते हुए जनपद उपयंत्री को 12 हजार की रिश्वत लेते धर दबोचा

image

Jul 21, 2018

सतीश दुबे : डबरा में लोकायुक्त की टीम ने कार्यवाही करते हुए एक जनपद उपयंत्री अतुल तिवारी को 12 हजार की रिश्वत लेते उस वक्त धर दबोचा जब आरोपी उपयंत्री अतुल तिवारी रिश्वत के 12 हजार रुपये को अपने ऑफिस की अलमारी में रखकर फुरसत की सांस ले रहा था तभी लोकायुक्त टीम ने उपयंत्री के ऊषा कॉलोनी में किराए के ऑफिस में धाबा बोल दिया और आरोपी उपयंत्री को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया साथ ही अलमारी में रखे रिश्वत के 500-500 के 24 नोट 12 रुपये बरामद किये और कार्यवाही के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ दिया है।

चरणबद्ध तरीके से आरोपी रंगे हाथों रिश्वत लेते धर-दबोचा

आपको बता दें कि आरोपी उपयंत्री डबरा जनपद कार्यालय में कार्यरत है और चेतुपडा गाँव में RCC रोड के काम की स्वीकृति को लेकर गाँव के सरपंच से 12 हजार रुपये मांग रहा था जिसकी शिकायत सरपंच पति इंदरसिंह रावत ने लोकायुक्त को दी तो लोकायुक्त टीम ने चरणबद्ध तरीके से आरोपी उपयंत्री को रंगे हाथों रिश्वत लेते धर-दबोचा।

अतुल तिवारी बिना रिश्वत के कोई काम नही करते : सरपंच पति

वही सरपंच पति की बात माने तो उनका कहना है कि उपयंत्री अतुल तिवारी बिना रिश्वत के कोई काम नही करते थे पहले भी मुझे अपने गांव में विकाश कार्यो को लेकर इनको रिश्वत देनी पड़ी है लेकिन इनके काम के परसेंटेज लगातार बढ़ते जा रहे थे जिसको लेकर मुझे लोकायुक्त टीम के साथ मिलकर ये कार्यवाही करवाना पडी।