Loading...
अभी-अभी:

मौसम विभाग ने जारी की भारी वर्षा की चेतावनी, इन जगहों पर होगी तेज बारिश

image

Aug 20, 2018

संजय डोगरडिवे - मौसम विभाग ने भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी कि है मौसम विभाग ने सागर, उमरिया, छतरपुर, अनूपनुर, शहडोल, रायसेन, मंदसौर, नीमच एंव हरदा जिलों में भारी बारिश कि चेतावनी जारी कि है निम्न जिलों में  आने वाल 24 घण्टों में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास के इलाके में बना हुआ है।

हवा के ऊपरी भाग का चक्रवाती हवा का घेरा 7.6 किलोमीटर तक बना है जो दक्षिण-पश्चिमी भाग की ओर ऊंचाई के साथ  झुका प्रदेश के मौसम को प्रभावित कर रहा है इस कम दबाव के क्षेत्र में आगामी 24 घंटों के दौरान और गहरा होने कि संभावना मौसम विभाग ने जाहिर कि है।

सिस्टम मानसून ट्रफ है जो फिरोजपुर रोहतक इटावा फुरसतगंज डाल्टनगंज जमशेदपुर से कम दबाव के क्षेत्र उत्तरी पश्चिमी बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है जो आने वाले समय में प्रदेश में वर्षा में आई कमी को कुछ हद को बडा सकता है प्रदेश में अभी तक सबसे कम वर्षा हरदा व बैतुल में दर्ज कि है राजधानी में सामान्य से 21 वर्षा दर्ज कि हरदा व बैतुल मे 33 दर्ज कि गई है।