Loading...
अभी-अभी:

डिंडोरी जिले के पौड़ी माल पंचायत का कारनामा, जीवित महिला जिंदा होने की लगा रही गुहार

image

Jan 24, 2019

शिवराम बर्मन - अपनी फरियाद को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची व्रद्ध महिला के हाथों में थैला ओर आखों में आंसू लिये ये महिला नये गांव निवासी फुलिया बाई पति हरबंस लाल वासपे उम्र 67 वर्ष कलेक्टर के नाम आवेदन देते हुए रोजगार सहायक को सस्पेंड करने की बात की अपने बेटे के साथ जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची महिला ने अपने आवेदन में लिखा है कि ग्राम पंचायत पौड़ीमाल के रोजगार सहायक भगत लाल ने अभिलेखों में लापरवाही पूर्वक कार्य करते हुए उसे मृत घोषित कर दिया है जिस कारण राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन उसे नहीं मिल पा रही है।

कलेक्ट्रेट पहुंची महिला

मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला पेंशन ना मिलने की शिकायत लेकर जनपद कार्यालय पहुंची जनपद में जब उसके नाम को कंप्यूटर में देखा गया तो उसकी मृत्यु होने की बात पता चली अधिकारी भी अचंभित थे कि महिला जीवित अवस्था में सामने खड़ी है और अभिलेखों में उसे मृत घोषित कर दिया गया। समग्र आईडी में महिला का नंबर 1483 2738 है। महिला अपनी शिकायत लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंची जहां अपना आवेदन देते हुए उसे पुनः अभिलेखों में जीवित करने की बात कही।

हद दरजे  की लापरवाही

महिला फरियाद कर रही थी कि अभिलेखों में दर्ज उसकी मृत्यु  को कैंसिल करके उसे जीवित घोषित कर दिया जाए ताकि उसे पेंसन सहित शासन की अन्य योजनाओं का लाभ मिल सके यह पहला वाक्या नहीं है जब जिले में इस प्रकार के कारनामे अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा किए गए हो अक्सर ऐसे मामले देखने व सुनने में आते रहते हैं। हद दरजे  की लापरवाही करते हुए कर्मचारी सीधे तौर पर जनता  का मख़ौल उड़ाते हैं।