Loading...
अभी-अभी:

एबीवीपी ज्ञापन का हंगामा, कॉलेज परिसर में प्रोफेसर ने पकड़े छात्रों के पैर

image

Sep 27, 2018

बलवंत भट्ट - दरसल पीजी कॉलेज में एबीवीपी के छात्रों द्वारा बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा परिणाम में देरी होने के कारण छात्रों की परेशानी को देखते हुए विक्रम यूनिवर्सिटी के कुलपति के नाम प्राचार्य को ज्ञापन देने का आयोजन किया गया। ज्ञापन से पूर्व छात्र नेताओं द्वारा जमकर नारेबाजी की जा रही थी। नारेबाजी कर रहे थे छात्र नेता प्रोफेसर दिनेश गुप्ता कक्षा के पास पहुंचे, चलती कक्षा में व्यवधान पैदा ना हो इसके लिए प्रोफेसर ने छात्रों को नारेबाजी के लिए मना किया। फिर क्या था छात्र नेताओं ने प्रोफेसर को ही देशद्रोही बता दिया और नारेबाजी रोकने के बजाय जमकर हंगामा खड़ा कर दिया और प्रोफ़ेसर से माफी मांगने की मांग करने लग गए।

प्रोफेसर के मना करने पर देशद्रोही कहा

पूरा मामला अब तक तमाशे में तब्दील होने लगा और छात्र नेता भी जमकर हंगामा मचाने लगे। हंगामा बढ़ता देख जिसे छात्र गुरु मानते हैं उसी प्रोफेसर ने सभी छात्र नेताओं के पैर पकड़ना शुरू कर दिए।  तस्वीरों में आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह प्रोफेसर अपने ही स्टूडेंट के पैर पकड़ रहा है और स्टूडेंट्स शर्म के मारे पीछे हटते हुए नजर आ रहे हैं। स्टूडेंट्स का आरोप है कि हम भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे तो प्रोफेसर ने मना किया इसलिए वे देशद्रोही है। और वही प्रोफेसर का कहना था की चलती क्लास में व्यवधान पैदा न हो इसलिए छात्रों को नारेबाजी करने के लिए मना किया था।