Loading...
अभी-अभी:

आरोपी युवक का ग्रामीणों ने निकाला जुलूस, 1 कि.मी. तक घसीटा जानवरों की तरह

image

Apr 10, 2018

राजगढ़ के खिलचीपुर की सड़कों पर खड़े लोग एक जुलूस को देखकर हैरान रह गए। सैकड़ों ग्रामीण एक युवक को गले में चप्पलों की माला डालकर एवं गले मे बेल्ट का पट्टा बांधकर जानवरों की तरह खींचते हुए उसका जुलूस निकाल रहे थे। युवक के सिर पर बाल काटकर पांच चोटी बनाई गई थी देखने वालों के मन मे सवाल था कि आखिर में इस युवक के साथ ये ग्रामीण ऐसा क्यों कर रहे हैं।

बता दें कि जुलूस के पीछे पुलिस चल रही थी तो लोग और हैरान हो गए कि आखिर में पुलिस इस युवक को क्यों नहीं छुड़ा रही है। 1 किलोमीटर का सफर तय करके लोग उस युवक को थाने ले गए। आखिर में ये पूरा मामला क्या था जिस युवक को ग्रामीण चप्पलों की माला पहनाकर उसके बाल काटकर सड़क पर जुलूस निकालते हुए थाने ले गए उसका नाम रामप्रसाद तंवर है। 

युवक बसीतलावड़ा गांव का रहने वाला है। 4 अप्रैल को वह युवक गांव से एक 17 साल की नाबालिक लड़की को भगाकर ले गया था। पीड़िता के परिवार के लोगों ने खिलचीपुर थाने मे आरोपी रामप्रसाद की रिपोर्ट नामजद की थी। खिलचीपुर पुलिस ने जब लड़के के परिवार पर लड़की को लाने के लिए दबाव बनाया तो लड़का लड़की को लेकर खिलचीपुर थाने मे पेश होने के लिए आ रहा था उसी दौरान पीड़िता पक्ष के लोगों को पता चला कि आरोपी लड़की को लेकर राजस्थान के खानपुरा के ल्हास गांव में है। लिहाजा बसीतलावड़ा के लोग आरोपी को पकड़ने के लिए उस गांव मे पहुंच गए और आरोपी और लड़की को लेकर वहां से खिलचीपुर आ गए। 

बस स्टेण्ड के खिलचीपुर से पकड़े गए आरोपी रामप्रसाद के गांव वालों ने पहले बाल काटे फिर उसका शर्ट उतरवाया गले मे चप्पलों की माला डाली और गले मे जानवरों की तरह पट्टा डालकर खिलचीपुर की सड़क पर सैकड़ों ग्रामीणों के साथ जुलूस निकाला। जुलूस जब निकल रहा था तो उसके पीछे खिलचीपुर पुलिस का वाहन भी चल रहा था लेकिन बीच मे इस जुलूस को रूकवाने तक का पुलिस ने नहीं सोचा और जैसे ही थाने के सामने ग्रामीण आरोपी को लेकर पहुंचे तो थाना प्रभारी प्रभात गौड़ ने आकर युवक के गले से चप्पल की माला हटाई और उसे थाने ले गए।