Loading...
अभी-अभी:

लोकायुक्त की कार्यवाही से मची जिले में खलबली, कलेक्ट्रेट को रिश्वत लेते पकड़ा रंगेहाथों

image

Oct 13, 2018

राजेश निम्भोरकर - बुरहानपुर के ई गर्वेनेस प्रबंधक आशीष गुप्ता को इंदौर लोकायुक्त की टीम ने कलेक्ट्रेट से 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है आरोपी आशीष गुप्ता ने आधार सेंटर शुरू करने के एवज में मनोज बाघ नामक युवक से 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी जिसमे से 15 हजार रुपये पूर्व में दे दिए गए थे आज बाकी बचे 5 हजार रुपये की राशि देना थी लेकिन इसकी शिकायत मनोज ने लोकायुक्त में कर दी थी।

जिसको लेकर लोकायुक्त की टीम ने घेराबंदी कर  रिश्वतखोर प्रबंधक को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों धरदबोचा है फिलहाल लोकायुक्त की कार्यवाही को लेकर प्रशासनिक अमले में खलबली मची हुई है गौरतलब है कि एक और आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार सेंटर पर लोगो को सुबह 5-5 बजे से कतार लगाकर जद्दोजहद करना पड़ रही है वहीं इससे जुड़े अधिकारी लोगो की परेशानी दूर करने की बजाय अपने शौक मौज के लिए रिश्वत लेकर अपनी पूर्ति पूरी करने में लगे हुए है।