Loading...
अभी-अभी:

शहर को मिली बड़ी सौगात, आयुर्वेदिक कॉलेज भवन का हुआ लोकार्पण

image

Sep 28, 2018

राजेश निम्भोरकर - बुरहानपुर के मोहम्मदपुरा में 14 करोड़ की लागत से शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय, आयुर्वेद चिकित्सालय एवं छात्रावास के नवीन भवन का आयुष मंत्री जालमसिंह पटेल, महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस एवं सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने लोकार्पण किया 2007 से मान्यता न होने के कारण आयुर्वेदिक कॉलेज में छात्रों के एडमिशन पर रोक लगी हुई थी जिस कारण यहाँ छात्र एडमिशन नही ले पा रहे थे स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रयास से एक बार पुनः कॉलेज को मान्यता मिल पाई है।

वहीं अब छात्रों का एडमिशन भी आरम्भ हो गया है प्रथम वर्ष 40 छात्र बीएएमएस के लिए प्रवेश प्राप्त कर पाएंगे वही दूसरी ओर आयुर्वेदिक महाविद्यालय में स्टाफ़ की कमी भी एक बड़ा कारण है यहाँ के प्राध्यापक दूसरे महाविधायलयो में अटैच है जिनका अटेचमेंट समाप्त होने के बावजूद वह बुरहानपुर में अपनी उपस्थिति नही दे रहे है।

जनप्रतिनिधियों के प्रयास से स्वशासी आयुर्वेदिक महाविद्यालय के भवन की सौगात तो शहर को मिल गई है पर अब भी महाविद्यालय में स्टाफ़ की कमी बनी हुई है अब देखना यह होगा कि कब तक स्टाफ़ की कमी दूर हो पाती है ताकि छात्रों को पठाई के साथ ही सुविधा मिल सके।