Loading...
अभी-अभी:

छिन्दवाड़ाः कुँए के अंदर खुदाई के दौरान काम कर रहे मजदूरों को लगा करंट

image

Apr 10, 2019

दिनेश धारपुरे- सौसर तहसील के मोहगांव थाना के अंर्तगत आनेवाले ग्राम कोपरावाड़ी (कला) में  गांव के किसान भीमराव बारमासे के खेत में बने कुएं का गहरीकरण किया जा रहा था। जिसमें कुँए के अंदर 3 मजदूर खुदाई का काम कर रहे थे। पानी में अचानक रिटर्न करंट आ जाने पर कुँए में काम कर रहे 2 मजदूरों की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कुँए में काम कर रहे तीसरे मजदूर ने रस्से पर लटक कर अपनी जान बचाई।

एक ने रस्सी पर लटक कर बचाई जान

कुंए के अंदर तीन मजदूर उतरे थे और खुदाई का काम कर रहे थे। तभी अचानक पानी में करंट के आ जाने से यह हादसा हुआ। जबकि एक ग्रामीण मजदूर ने रस्सी से लटक कर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों का आरोप है कि विधुत विभाग की लापरवाही से आया रिटर्न करंट। उनका कहना है कि बिजली विभाग के कर्मचारी को फोन करने पर भी लाइन बंद नहीं की गई। सौसर तहसील के ग्राम कोपरावाड़ी (कला) की घटना है। सौसर विधायक पहुंचे मृतकों के परिवार से मिलने।

मृतक की बेटी का विवाह था मई में

एक मृतक का नाम  देवानंद पिता डमरू अहिरे, उम्र 40 वर्ष तथा दूसरे मजदूर का नाम रणदीप पिता वेजु धुर्वे  उम्र 20 वर्ष दोनों घोगरिखापा के निवासी हैं। वहीं कुँए के बाहर काम कर रहे अन्य मजदूर ने विधुत विभाग के कर्मचारियों को कई बार बिजली बंद करने के लिए फोन किया। किंतु जल्द बिजली को बन्द नहीं किया गया जिससे कुँए में काम कर रहे लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक देवानंद के बेटी की शादी अभी मई में होनेवाली है। ऐसे में इस परिवार पर दुखों का संकट आ गया। दूसरा मृतक  भी मात्र 20 वर्ष का है, सौसर विधायक विजय चोरे मृतको के परिवार से मिलने पहुचे व शासन की योजना का लाभ दिलाने व निष्पक्ष जांच करने की बात कही है।