Loading...
अभी-अभी:

रूठे इंद्रदेव को मनाने के लिए जिन्दा आदमी की निकाली गई शव यात्रा

image

Aug 14, 2018

मनोज सोलंकी - श्रावण माह भी प्रारंभ हो गया है लेकिन बारिश का सभी को इंतजार है अच्छी वर्षा के लिए लोग तरह-तरह के जतन कर रहें है कोई यज्ञ कर रहा है तो कोई पूजा-अर्चना कर इंद्र देवता को मनाने की पुरी कोशिश कर रहें है लेकिन इंद्र देवता अभी तक मेहरबान नही हुए है बारिश के लिए लोग टोटका करने में भी पिछे नही हट रहें है आज सुबह नगर के लोगो द्वारा जिंदा व्यक्ति का शव नगर में घुमा कर बारिश के लिए टोटका किया गया। 

इंद्र देव को मनाने के लिए धूमधाम से निकाली शव यात्रा

नगर के बस स्टेंड से जिंदा व्यक्ती को अर्थी पर सुलाकर पूरे नगर में जिंदा शव निकाला गया डीजे के साथ निकली इस शव यात्रा में युवा नाचते गाते हुए चल रहे थे समापन पर लोगो ने बारिश हेतु इंद्र देव से प्रार्थना की। 

बारिश नही होने से फसल हो रही खराब

बारिश के लिए जिंदा व्यक्ती को अर्थी पर सुलाकर निकालने का यह टोटका प्राचिन है। मान्यता है कि इस प्रकार के टोटके से रूठे इंद्रदेव खुश होकर बारिश करते हे।