Loading...
अभी-अभी:

उमरियाः हिरासत में लिए गए आरोपी की मौत के बाद पुलिस ने लगाया पाक्सो एक्ट

image

Apr 8, 2019

दिनेश भट्ट- उमरिया जिले की ताला पुलिस चौकी में हिरासत में लिए गए आरोपी की मौत के बाद पुलिस ने लगाया पाक्सो एक्ट। वहीं तीन सदस्यीय डॉक्टर्स टीम ने वीडियोग्राफी के बीच किया मृतक का पीएम, मौत के कारणों का ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट करेंगे जांच।

पुलिस पूछताछ के नाम पर युवक को घर से उठा ले गई थी

हिरासत में मौत के बाद मृत युवक स्वामी दीन पिता हरिदीन बैगा उम्र 32 वर्ष निवासी ताला पर पुलिस ने नाबालिक के साथ सेकसुअल हैरेसमेंट एवं सेक्सुअल असाल्ट का गम्भीर शिकायत पर पुलिस पूछताछ के नाम पर युवक को घर से उठा ली थी। परिजनों ने बताया पुलिस के द्वारा पति को इस तरह ले जाने से पत्नी भयभीत हो गयी थी। जिसके बाद पत्नी भी ताला चौकी तक गयी थी, पर स्थिति देखकर किसी अनहोनी की आशंका से वह वापस घर आ गई थी। फिर पुलिस प्रताड़ना की बात घर के सदस्यों से कही थी। देर शाम पुलिस हिरासत में जब चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि कर दी तो करीब डेढ़ घण्टे बाद उसके विरुद्ध गम्भीर अपराध के प्रकरण पंजीबद्ध कर दिए गए। हालांकि अति संवेदनशील इस मामले का जैसे ही देर शाम खुलासा हुआ, वैसे ही पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने तत्काल चौकी प्रभारी को निलंबित किया है। साथ ही युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई है। इसके भी जांच के आदेश दिए है। पुलिस के विरुद्ध व्यथित परिजनों की शिकायत में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा। फिलहाल इतना ज़रूर है कि अतिसंवेदनशील इस पूरे मामले में कहीं न कहीं पुलिस बैकफुट पर दिख रही है।

मृतक के अंतिम संस्कार तक पुलिस डेड बॉडी के साथ रही

यह मामला फिलहाल जांच का विषय है। देखना होगा जांच के बाद पुलिस हिरासत में युवक की मौत के क्या कारण स्पष्ट होते है। साथ ही यह भी जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि दुष्कर्म जैसे घिनौने कृत्य में मृत युवक की कितनी भागीदारी रही है। फिलहाल रविवार को हुई इस घटना के बाद सोमवार की सुबह तीन सदस्यीय डॉ वीएस चन्देल, डॉ विनोद गुप्ता एवं डॉ एसके निपाने की संयुक्त डॉक्टर्स टीम ने शव विछेदन की कार्यवाही पूरी की है। वहीं पोस्टमार्टम मरचुरी को छावनी में तब्दील कर दिया था एवं मृतक अंतिम संस्कार तक पुलिस डेड बॉडी के साथ रही।