Loading...
अभी-अभी:

किसान परेशान, लन्च के नाम पर कुर्सी छोड़ रहे बैंक कर्मी

image

Apr 25, 2018

होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा में  जिला सहकारी बैंक सहित अन्य बैकों से किसानों को अपनी उपज की राशि नहीं मिलने के कारण किसान परेशान हो रहे है, शिवपुर स्थित जिला सहकारी बैक में तो यह हालात है कि बैंक के बाहर जहां किसानों के वाहनों की लम्बी कतार है वहीं बैंक के अंदर भीषण गर्मी में रूपये लेने के लिए भी किसान परेशान हो रहे है|

बैकों में किसानों की भीड लग रही है और बैक कर्मीयों के द्वारा दोपहर में लन्च के नाम से कुर्सी छोड दी जाती है और किसान परेशान होते रहते है जबकी किसानों का कहना है कि बैकों में लन्च करने के नाम पर परेशान किया जाता है ऐसा नियम है तो कहीं भी लिखा भी नही जाता। 

किसानों ने बताया कि शादीयों का सीजन होने के साथ-साथ पुरानी फसल का उत्पादन करने के लिए जो कर्जा लिया था उसे चुकाना है परन्तु हमें अपनी ही फसल का मूल्य समय पर नहीं मिल रहा है, प्रदेश के मुखिया कहते है कि सात दिनों में किसानों की उपज का भुगतान कर दिया जाएगा परन्तु कई दिन बीत जाने के बाद भी परेशान होना पड रहा है हमारी ही उपज का मूल्य नहीं मिल रहा है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि किसी से कर्ज लेने के लिए लाइन लगा कर हम खड़े हुए है।