Loading...
अभी-अभी:

86 गांव के पचास हजार किसानों का भविष्य अंधकार में

image

Jul 17, 2018

बीना परियोजना को रद्द किया जाएं और अगर ऐसा नहीं होता है तो किसान को मजबूर होकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करना होगा सीएम शिवराज सिंह चौहान पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक डॉक्टर सुनीलम ने बताया कि बीना संयुक्त सिंचाई एवं बहुउद्देशीय परियोजना के बारे प्रभावित किसानों को जानकारी दिए बगैर जुलाई के सागर के खुरई में सैंतीस अरब पेंतीस करोड़ नब्बे लाख की लागत की इस परियोजना का भूमिपूजन कर दिया गया।

इस परियोजना का असली मकसद किसानों को फायदा पहुंचाना नहीं बल्कि किसानों का पानी छीनकर बीना रिफायनरी और बिजली कारखाने को देना है इस परियोजना के चलते डूब क्षेत्र के प्रभावित किसानों का परिवार भूखे मरने पर मजबूर हो जाएगा इसलिए किसानों का ध्यान में रखते हुए सरकार अपनी मनमानी करना बंद करें सरकार जल्द कदम नही उठायेगी तो किसानों को आंदोलन का सहारा लेना पडेगा आने वाले विधान सभा चुनाव में सरकार को किसान इस का उत्तर देगे।