Loading...
अभी-अभी:

नेपानगर वन परिक्षेत्र में लगी आग, जंगल का एक बड़ा हिस्सा हुआ खाक

image

Mar 26, 2018

नेपानगर वन परिक्षेत्र के जंगल में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है विगत एक माह के भीतर नेपानगर वन क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों मे कई बार अचानक आग लगने से जंगल का एक बडा हिस्सा जल कर खाक हो चुका है। आग लगने से छोटे-छोटे पौधौ के साथ-साथ सागौन के बडे और कीमती वृक्ष भी इसकी चपेट मे आ रहे है जिस पर काबू पाने में वन विभाग का अमला नाकामयाब साबित हो रहा है।

नेपानगर वन क्षेत्र मे लगने वाली आग पर वन विभाग का अमला काफी सुस्त नजर आ रहा है जिसके चलते नेपानगर वन क्षेत्र में एक माह के भीतर चार बार से अधिक बार आग लग चुकी है। आग लगने के बाद वन विभाग के अधिकारी अज्ञात कारणों से आग लगने की बात कहकर मामले को रफा दफा करने मे जुट जाते हैं जिसके परीणाम स्वरुप अब आग लगने की घटनाओं मे बड़ोतरी होने लगी है।

सोमवार दोपहर करीब 12 बजे नेपानगर के रेल्वे स्टेशन क्षेत्र के कक्ष क्रमांक 215 के जंगल मे अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैल रही थी की देखते ही देखते उसने जंगल के एक बडे हिस्से को अपनी चपेट मे ले लिया। आग के कारण जंगल छोटे छोटे पेड़ो के साथ बडे सागौन के वृक्ष भी इसकी चपेट मे आ गए। आग के कारण लगभग 2 हेक्टेयर वन जलकर राख हो गया। आग लगने के घंटों बाद तक न ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और न ही अग्निशमन दल। जिसके कारण आग और बड गई, आग लगने के काफी समय बाद भी वन विभाग के अधिकारीयो को आग लगने की जानकारी तक नही थी।