Loading...
अभी-अभी:

वन विभाग ने दो दिनों में बाघिन के पंजो के साथ आरोपी को पकड़ा, शिकारी अभी भी गिरफ्त से बाहर

image

Dec 10, 2018

उपेन्द्र मालवीय - रातापानी अभ्यारण्य की बिनेका रेंज में 5 दिसंबर 2018 को संदिग्ध अवस्था में एक बाघिन का शव मिला था और टाईगर के आगे के दोनों पंजे भी कटे हुए थे शव मिलने से उसके शिकार की भी आशंका जताई जा रही थी साथ ही यह भी अंदेशा लगाया जा रहा है की बाघिन की हत्या जहर दे कर की गई है उधर बाघिन की मौत के बाद वन अमले में हड़कंप मच गया और वन विभाग ने अलग अलग टीम बनाकर आरोपी की तलाश में जुट गई।

दो आरोपी गिरफ्तार

हालांकि 2 दिनों में वन विभाग को बाघिन के पंजे हासिल करने में सफलता तो मिल गई है और विभाग ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है लेकिन पकडे गई आरोपियों का कहना है की वो जंगल में अपने जानवर चारा रहे थे तभी उन्हें बाघिन का शव पड़ा दिखा और उसमे से एक आरोपी हरचंद ने तंत्रमंत्र के चक्कर में कुल्हाड़ी से बाघिन के दोनों आगे के पंजे काटकर जंगल में छुपा दिए थे। साथ मे सोमत सिंह ने बाघिन का शव जंगल मे पड़ा देखा था।

पुलिस अभी भी असली अपराधियों की तलाश में जुटी

लेकिन उसके बाद भी वन विभाग को सूचना नही देने का मामला दर्ज किया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद वन अफसर भी यह बात मान रहे है की इन्होने बाघिन का शिकार नहीं किया  वन विभाग अभी भी असली अपराधियों के तलाश कर रहा है कयास यह भी लगाए जा रहे है की कही जंगली जीवजंतु ने तो बाघिन पर हमला नहीं किया क्युकी विभाग को अभी तक शिकार होने के कोई साक्ष नहीं मिले है।