Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस गुटबाजी का ताजा मामला एक बार फिर आया सामने

image

Aug 29, 2018

राम डनडोटिया - कांग्रेस नेता भले ही गुटबाजी को हमेशा नकारते रहते हो लेकिन गाहे बगाहे गुटबाजी सामने आ ही जाती है गुटबाजी का ताजा मामला मुरैना में आयोजित चम्बल संभाग की चुनाव अभियान समिति में देखने को मिला है जहाँ पूर्व मंत्री ऐदल सिंह और पार्षद मीना सिकरवार आपस में टिकिट को लेकर झगड़ गए मीना सिकरवार का आरोप है कि ऐदल सिंह ने मीटिंग दौरान हाथ पकड़कर अभद्रता की और घर में घुस कर जान से मारने की धमकी भी दी।

जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से कर दी है साथ ही वह पार्टी फोरम पर इसकी शिकायत करेंगी जब तक पूर्व मंत्री पर कार्रवाई नहीं होगी वह शांत नहीं बैठेंगी दरअसल आज मुरैना में चम्बल संभाग की चुनाव अभियान समिति की बैठक का आयोजन किया गया था जब टिकिट को लेकर समीक्षा चल रही थी तो उस दौरान बागचीनी ब्लॉक की प्रभारी मीना सिंह ने अपनी राय रखी जिसको लेकर ऐदल सिंह भड़क गए। 

मीना सिकरवार का आरोप है कि जिला कांग्रेस के किसी भी वरिष्ठ नेता ने हस्तक्षेप नहीं किया मजबूरन वह बैठक से बाहर चली आई गौरतलब है कि पूर्व मंत्री ऐदल सिंह तीन बार सुमावली से विधायक रहे है इस बार के चुनाव में मीना सिकरवार भी दावेदारी कर रही है इसी को लेकर दोनों आमने सामने आ गए है अब देखना होगा कि कांग्रेस का वरिष्ठ नेतृत्व क्या निर्णय लेता है?