Loading...
अभी-अभी:

सेमरियाः पुलिस सहायता केन्द्र में सिपाही ले रहे बियर-बार का मजा

image

Mar 10, 2019

वरूण शर्मा- नैतिकता का पाठ पुलिस के द्वारा पब्लिक को पढ़ाया जाता है। नियम का पालन करने की समझाइस दी जाती है। लेकिन इसकी आड़ में कानून की मर्यादाएं बार-बार तोड़ी जाती है। हर बार खाकी ही हर गुनाह में कवच बन जाती है। गुनाह के बावजूद बच निकलने के कारण महकमें के पुलिसकर्मी बेलगाम होते जा रहे है। आलम यह है कि शहर के बीच पुलिस सहायता केन्द्र को बियर-बार बनाने में भी गुरेज नहीं करते। सतना के सेमरिया चौक स्थित पुलिस सहायता केन्द्र में दरवाजा बंद कर सिपाही अपने दोस्तों के साथ बियर और व्हिस्की की पार्टी करता रहा। पैग पर पैग लड़ा रहे सिपाही और उसके दोस्त मुंह छिपाकर भागने लगे। ये नजारा है सतना के सेमरिया चौक स्थित पुलिस यातायात केन्द्र का। जहां जाम पर जाम छलकाए जा रहे हैं। पानी की बोतलें और बियर की बोतल रखी हुई है।

शराब पार्टी का आयोजन ट्रैफिक पुलिस के सिपाही के द्वारा की गई

जानकारी के मुताबिक शहर में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शमिल होने के लिए पुलिस विभाग और उससे जुडे लोग आस-पास के जिलों से आए थे। बारात में शमिल होने आए खाकी के करीबियों ने शराब पीने के लिए अड्डा न मिलने पर अपने ही मित्रों की मदद मांगी। खाकी वर्दी के करीबियों को बारात का जश्न मनाने के लिए, शराब पार्टी सुरक्षित तरीके से करने के लिए, पुलिस सहायता केन्द्र में बुलाया गया। बताया जा रहा है कि शराब पार्टी का आयोजन ट्रैफिक पुलिस के सिपाही के द्वारा आयोजित की गई थी। जब इस पूरे मामले की भनक सतना एसपी को लगी तो आरक्षक ट्रैफिक पुलिस विवेक को सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि पुलिस का कोई भी अधिकारी मीडिया को बयान देने से मना कर रहे है।