Loading...
अभी-अभी:

बच्चों का भविष्य कबाड़ में, मा.शि.मं. द्वारा चोरी छिपे बेची गईं किताबें

image

May 10, 2018

सिवनी जिले में शिक्षा का स्तर कितना बेहतर है वह आज एक कबाड़ की दुकान से बरामद कक्षा 9 वीं से कक्षा 12 वीं तक की सरकारी किताबो के जरिये पता चल गया। 

मध्य प्रदेश की सरकार बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए ना जाने कितनी योजना बना रही है ताकि प्रदेश का भविष्य बेहतर बन सके लेकिन सरकारी स्कूल में बैठे शिक्षको को देश की भविष्य की बिलकुल भी चिंता नही है। शायद इसलिए बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा दी जाने वाली किताबे उन्हें ना देकर कबाड़ी के यंहा चोरी छिपे बेच दी जाती है। 

आज शाम को जिला शिक्षा कार्यालय को खबर मिली की शहर के चर्चित साहू कबाड़ी के यहां स्कूलों में फ्री बंटने वाली सरकारी किताबों की एक बड़ी खेप चोरी से बिकने के लिए आई है जिला शिक्षा अधिकारी ने भी मामले में संज्ञान लेते हुए सिवनी कोतवाली पुलिस से संपर्क किया और कबाड़ी की दुकान में छापा मारा। जहां से 23 बंडल किताबे जिनका बजन करीब 470 किलो ग्राम पाया गया वहीं किताबो की संख्या की बात करें तो करीब दो हजार किताबे पुलिस और शिक्षा विभाग के सहायक परियोजना समन्यवक अधिकारी ने किताबे जप्त कर मामला पंजीबद्ध कर लिया है और इस बात की जाँच शुरू कर दी है कि आखिर यह किताबें जिले के कौन से स्कूल की है जो को बच्चों को न देकर कबाड़ में बेच दी गई। शुरुवाती जांच में बताया जा रहा है कि किताबें जिले के बंडोल ग्राम के स्कूलों की है।