Loading...
अभी-अभी:

समर्थन मूल्य के नाम पर किसानों से हो रही ठगी

image

May 8, 2018

मध्यप्रदेश मैं इन दिनों समर्थन मूल्य में उपार्जन केंद्रों के माध्यम से शासन द्वारा गेहूं खरीदी की जा रही है  शिवराज सरकार जहां किसानों के लिए समर्थन मूल्य पर खरीदी करवा रही है जिससे किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम मिल सके और किसान बिचौलियों से राहत पा सके। 

नरसिंहपुर जिले में माजरा इसके उलट है गेहूं खरीदी के लिए समर्थन मूल्य पर उपार्जन केंद्र तो बना दिए गए पर उन उपार्जन केंद्रों का सच क्या है जानकर आप भी चौक जाएंगे समर्थन मूल्य में गेहूं बेचने उपार्जन केंद्र सेवा सहकारी विपणन समिति नरसिंहपुर मैं यहां आए किसानों से किस प्रकार ठगी की जा रही है इसका नजारा देख आप भी चौक जायेंगे खुलेआम किसानों से गेहूं पास करने के नाम पर किस तरह रिश्वतखोरी का गोरख धंधा नरसिंहपुर के उपार्जन केंद्रों में चल रहा है।

01 आपको बता दें यह पूरी घटना नरसिंहपुर जिले के घाट पिपरिया निवासी किसान ऋषिराज पटेल पिता बिहारी लाल पटेल के साथ उस समय घटित हुई जब वह अपनी फसल गेहूं को बेचने के लिए वृत्ताकार सेवा समिति नरसिंहपुर के उपार्जन केंद्र सुमनलता बयार हाउस में बेचने के लिए गए थे तब वहां के कर्मचारियों ने गेहूं पास करने के लिए उनसे 4000 की रिश्वत मांगी। 

जब भुगतान पत्रक लेने के लिए वृत्ताकार सेवा विवरण समिति नरसिंहपुर इतवारा बाजार मैं बिल पास करने के लिए विमल दीक्षित ने 500 की रिश्वत मांगी जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग किसान ने की और रिश्वत देते हुए कर्मचारी का स्टिंग वीडियो भी बना लिया जिसके बाद किसान ने इसकी लिखित शिकायत जिला कलेक्टर नरसिंहपुर से की और दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।

जब सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक से इस बारे में पूछा गया तो पहले तो प्रबंधक अपने कर्मचारी को ही साफ पाक बताते हुए नजर आए और इस तरह के गोलमोल जवाब से अपने आप को बचाते नजर आए इस पूरे मामले को मैं गंभीरता से लेता हूं मामला भी मेरे पास आया है जांच करने के बाद जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी