Loading...
अभी-अभी:

राज्यपाल ने कुपोषण क्षय रोग से पीड़ित मरीजों को लेकर जताई चिंता

image

Jun 20, 2018

ग्वालियर में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राज्य में कुपोषण क्षय रोग से पीड़ित मरीजों और बाल संरक्षण को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि सिर्फ सरकार इन समस्याओं पर अकेले काबू नहीं पा सकती है इसलिए बुद्धिजीवी वर्ग खासकर शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोग इस काम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। 

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मंगलवार को ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में थी जहां उन्होंने जिला प्रशासन और कुलपतियों की बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि टीबी के रोग के मरीजों की बढ़ती संख्या पर रोक लगाना जरूरी है वही कुपोषण भी हमारे लिए बड़ी समस्या है इसलिए सभी विश्वविद्यालय के कुलपति इस काम को अपने हाथ में लें और कुपोषित बच्चों को इस बीमारी से निकाले।उन्होंने इसके लिए शिक्षाविदों को गरीब कुपोषित बच्चों को गोद लेना चाहिए। 

इस पर विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया कि उनके 23 प्रोफेसरों ने करीब 30 बच्चों को गोद लिया है जिन्हें समय समय पर समझाइश और उनकी काउंसलिंग की जाती है। राज्यपाल ने 21 जून को योगा दिवस पर तैयारियों की भी समीक्षा की। योग के प्रचार प्रसार के लिए भी उन्होंने शिक्षाविदों से सहयोग करने की अपील की है। गांव गोद लेने की बात पर भी जिला प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी भविष्य में समन्वय बैठक करके इस पर कोई ठोस निर्णय लेंगे।