Loading...
अभी-अभी:

खबर का असर, धार कलेक्टर ने शासकीय भूमि से भाजपा नेताओं का हटवाया अवैध कब्जा

image

Oct 11, 2018

अशोक पाटीदार - स्वराज एक्सप्रेस की खबर का असर ग्राम सिंघाना में करोड़ो की शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर रजिस्ट्री कराने वाले भाजपा नेता अशोक राठौर, लक्ष्मण काग दो अन्य के खिलाफ 5 मार्च 2018 को स्वराज एक्सप्रेस ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी जिसका असर को देखते हुए धार कलेक्टर ने मनावर तहसीलदार को आदेशित किया कि मौके पर जाकर जो शासकीय भूमि पर कब्जा किया हुआ उनको हटा कर शासकीय स्वास्थ्य विभाग और पीडब्ल्यूडी को वापस दिलाया जाए मोके पर तहसीलदार सी एस धारवे और टीआई संजय रावत बल के साथ पहुचकर कब्जा हटाया, विधानसभा मनावर के ग्राम सिंघाना का मामला

करोड़ो कि भूमि को ओने-पोने दामों में खरीदी

बता दें कि मनावर विधानसभा के ग्राम पंचायत सिंघाना में मेन रोड से लगी शासकीय पीडब्लूडी और स्वास्थ्य विभाग की भूमि पर रमेश भायल द्वारा दो वर्ष पहले कब्जा कर भाजपा के 4 नेताओ को बेच दी। उक्त भूमि पर पीडब्लूडी के रिकार्ड में सन 1880 में शासकीय स्वास्थ्य भवन और सन 1900 में पीडब्लूडी का भवन बनना दर्ज है। जहां वर्षो तक लोगों ने शासकीय अस्पताल में इलाज कराया जब दोनों भवन जीर्ण-शीर्ण हो जाने के कारण शासन ने दूसरी जगह उप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बना दिया था। मगर सत्ता के नशे में चूर भाजपा के नेता कम भू-माफिया ज्यादा की नजर में वह भूमि करोड़ो की दिखी जिससे उन्होंने भूमि पर बने  सरकारी अस्पताल और पीडब्लूडी के भवन को तोड़कर शासन रिकार्ड में हेरा-फेरी कर भूमि पर पहले तो  सिंघाना के भायल बंधुओ को कब्जे दिलाया फ़िर भायल बंधुओ से करोड़ो कि भूमि को ओने-पोने दामों में खरीद ली।

भूमि का सरकारी रिकार्ड में हेरा-फेरी

भाजपा पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष अशोक राठौर, निर्माण समिति जिला अध्यक्ष पति लक्ष्मण काग, कविता बाई व केसर बाई इन 4 नेताओं को विक्रय कर  रजिस्ट्री कर ली। रजिस्ट्री के बाद जब नामांतरण कि बारी आई तो इस पूरे मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को लगी तो सिंघाना के सनवर मंसूरी राकेश बर्फा ने  सरकारी भूमि का सरकारी रिकार्ड में हेरा-फेरी गलत तरीके क्रय-विक्रय किया इस बात को लेकर तहसीलदार  के सामने अपनी आपत्ति दर्ज कराई, इसके साथ ही साथ पीडब्लुडी और ग्राम पंचायत ने भी इस मामले में अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी और तभी 5 मार्च 2018 को स्वराज एक्सप्रेस ने इस खबर को प्रमुखता से उठाई थी जिसके तीन दिन  बाद अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया ने इस खबर को छापा था।

ग्राम सिंघाना में हर्ष का माहौल

उसके बाद शासन-प्रशासन हरकत में आया  और इस मामले में जांच के आदेश दिए।  जिसके कारण आज दिनांक 10,10,18 को धार कलेक्टर दीपक सिंह ने आदेश फरियादियों के पक्ष में दिया और मनावर तहसीलदार को आदेश देकर उक्त जमीन का वापस स्वास्थ्य विभाग और Pwd को कब्जा दिलाया जिसकी वजह से ग्राम सिंघाना में हर्ष का माहौल है कानून के प्रति विश्वास बड़ा है। और ग्राम वासियों ने स्वराज एक्सप्रेस चेनल को धन्यवाद दिया और  आभार माना।