Loading...
अभी-अभी:

दतिया में देश का सांतवा केम्पस, डॉ. नरोत्तम मिश्र की अहम घोषणा

image

May 13, 2018

जनसम्पर्क जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया जिले में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का परिसर का शुभारंभ किया। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि दतिया में शुरू हो रहा यह परिसर सिर्फ दतिया नगर ही नहीं बल्कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में पत्रकारिता प्रशिक्षण की आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय केम्पस दतिया में देश का सांतवा केम्पस है।

जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि पत्रकारिता विश्वविद्यालय के परिसर के लिए जिला प्रशासन ने भवन व्यवस्था की है। यह शैक्षणिक परिसर खुलने से सम्पूर्ण खेरी माता क्षेत्र का विकास हो जाएगा। परिसर में इसी सत्र से पाठ्क्रम प्रारम्भ होगा। छात्रवृत्ति भी पात्रतानुसार मिलेगी। मंत्री डॉ मिश्र ने कहा कि 30 करोड़ रुपये विभिन्न कार्यों पर व्यय होंगे। पत्रकारिता विद्यार्थियों को सुविधाएं प्राप्त होंगी।छात्र छात्राएं द्वारा विश्वविद्यालय के बीएड, संचार, बीकॉम, कम्प्यूटर, पीजीडीसीए, डीसीए आदि पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया जा सकेगा।

इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। उन्होने कहा मेरी मंशा दतिया के विकास की है उन्होने सभी पत्रकारों से अनुरोध किया है भ्रामक खबरों से दूर रहे विकास की खबरों को प्राथिमिकता दे। इस दौरान दतिया के पत्रकारों ने जनसंपर्क मंत्री का स्वागत कर बधाई दी ।