Loading...
अभी-अभी:

स्वस्थ बताकर मां को सौंपा नवजात, डेढ़ घंटे पहले ही मर चुका था!

image

Mar 14, 2018

अस्पताल में नवजात की मौत पर मंगलवार को परिजनों ने हंगामा कर दिया, परिजनों का आरोप है कि अस्वस्थ बच्चे को स्वस्थ बताकर पहलेे मां को सौंप दिया गया था फिर तबीयत बिगड़ने पर जब दोबारा डॉक्टर के पास गए तो उनका कहना था कि बच्चा डेढ़ घंटे पहले ही मर चुका है। वहीं प्रसव के बाद स्टाफ पर रुपए लेने के आरोप भी परिजनों ने लगाए बता दें कि तहसीलदार के कार्यवाही के आश्वासन के बाद परिजनों का आक्रोश शांत हुआ। 

जानकारी के मुताबिक मोहम्मद नगर निवासी अंजुम पति मोहम्मद एजाज कुरैशी 10 मार्च को रात 12.30 बजे जिला अस्पताल में भर्ती हुई थी रात 3.30 बजे बेटे को जन्म दिया। अंजुम के जेठ मोहम्मद अली ने बताया कि प्रसव के बाद ड्यूटी डॉक्टर ने बच्चे के पेट में गंदा पानी जाने का कहते हुए उसे एसएनसीयू में भर्ती किया। डॉक्टर ने मंगलवार शाम 4.30 बजे बच्चे को मां को सौंपा और कहा यह ठीक है। शाम 5 बजे बच्चे की नाक से पानी आने लगा। दोबारा एसएनसीयू लेकर गए तो डॉक्टर ने कहा कि बच्चे को मरे हुए डेढ़ घंटा हो गया है। डॉक्टर ने अंत तक यह नहीं बताया कि बच्चा सीरियस है। बच्चे के जन्म के बाद से नर्स लगातार रुपयों की मांग करती रही। बच्चा होने के तुरंत बाद स्टाफ ने रात 3.30 बजे डाइपर लाने का कह दिया।

वहीं परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कलेक्टर को बुलाने और कार्रवाई करने की मांगा की है। रात 9 बजे तहसीलदार अजय हिंगे पहुंचकर परिजन को कार्रवाई का आश्वासन दिया तब वे शांत हुए। परिजन बोले ट्रेनी डॉक्टर कर रहा था बच्चे का इलाज, लापरवाही नहीं यह मर्डर है 

घटना की सूचना पर सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर पहुंचे। जहां परिजनों ने बताया कि  इलाज करने वाला डॉक्टर ट्रेनी था डॉक्टरों ने लापरवाही नहीं मर्डर किया है। यह जिला अस्पताल नहीं ट्राय सेंटर है इसे तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए। परिजन बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं करवाने पर अड़ गए। सिविल सर्जन ने डॉक्टर की ड्यूटी एसएनसीयू से हटाकर अन्य जगह लगाने का आश्वासन दिया। 

वहीं इस घटना पर तहसीलदार, अजय हिंगे का कहना है कि मामला संवेदनशील है। परिजन की बात सुनी है। जांच के बाद जो भी दोषी होगा, उस पर कार्यवाही की जाएगी।

डॉ. आनंद चंदेलकर, सिविल सर्जन ने कहा है कि बच्चे को जन्म के बाद सांस के रास्ते पानी फेफड़ों में चला गया था। इलाज चल रहा था, लापरवाही कहां हुई है, दिखवाया जाएगा। उस वक्त ड्यूटी डॉक्टर कौन था, यह अभी नहीं बता सकते हैं।