Loading...
अभी-अभी:

जमीन विवाद में मरने वालो की संख्या हुई पांच, एक साथ निकली चार शव यात्रा गांव में छाया मातम

image

Dec 28, 2018

विनोद आर्या - कहते है जमीन के झगड़े घरपरिवार मिटा देते है यह तस्वीर सागर  जिले की रहली तहसील के तिखी ग्राम  में दिखी जहां जमीन के झगड़ेमें दो सगे भाइयों के  परिवार में  पांच सदस्यों की मौत हो गई एक  सदस्य का  जिला अस्पताल में गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। आज एक साथ चार सदस्यों का अंतिम संस्कार हुआ। दो परिवारों के झगड़े में एक सदस्य की मौत हुई तो दूसरे परिवार  के तीन सदसयो ने घबराकर फांसी लगा ली। फांसी पर झूलते देख इनके बेटे और बहू ने जहर खा लिया जिसमे एक महिला की मौत हो गई। बहरहाल पुलिस  जांच पड़ताल में लगी है।

9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

सागर जिले के रहली के तीखी ग्राम में दो भाईयो  पुरषोतम पटेल और शंकर पटेल  के बीच जमीन को लेकर विवाद  चल रहा था रविवार को  दोनो पक्षों में  झगड़ा हुआ था दोनो पक्षों के 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ जिसमे एक सदसय  शंकर पटेल की भोपाल में इलाज के दौरान मंगलवार की रात में मौत हो गई  कल बुधवार को अंतिम संस्कार हुआ शंकर की मौत से  उसके भाई पुरषोतम पटेल का परिवार घबड़ाया और आत्म गिलानी के चलते पुरषोतम उसकी पत्नी सरोज रानी और उसके बेटे वल्लु ने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

गांव में छाया मातम

अपने माता पिता को फांसी पर झूलता देख पुरषोतम के  बेटे रामू और बहू  सीमा  जहरीला पदार्थ खा लिया दोनो को  गंभीर हालत जिला अस्पताल सागर में इलाज के लिए रिफर किया गया जहां रामू की पत्नी  सीमा की आज  मोत हो गई मौके पर पुलिस अध्य्क्ष सत्येंद्र शुक्ला और पूर्व पंचायत मन्त्री गोपाल भार्गव पहुंचे थे आज जब एक साथ चार सदसयो की अंतिम यात्रा निकाली तो सभी की आंखे नम थी तिखी में आज मातम पसरा है।