Loading...
अभी-अभी:

सतना में खुली निगम प्रशासन की पोल, अव्यवस्थाओं के चलते शहर हुआ पानी पानी

image

Jul 15, 2018

कुछ घंटों की बारिश ने मध्यप्रदेश के सतना में निगम प्रशासन की पोल खोल दी है। पूरा शहर अव्यवस्था के चलते पानी पानी हो गया और जन जीवन खासा प्रभावित रहा। सतना का चाहे अंतरराज्जीय बस स्टैंड हो या फिर एक्सीलेंस अस्पताल, शहर की सड़कें, पुल या कॉलोनी सभी जगह पानी ही पानी जो जरा सी बारिश में भीषण बारिश के हालात बना रही है। मामूली बारिश से गली-मोहल्ले दरिया बन गए है।

मध्यप्रदेश का सतना स्मार्ट सिटी घोषित है। लेकिन हालात बद से बत्तर है। यहाँ के लोगो का मूसलाधार बारिश से पाला भले ही नहीं पड़ा हो मगर जरा सी बारिश ने नाक में दम कर दिया है। बस स्टैंड में घुटनों तक पानी भर गया और गली-मोहल्ले दरिया बन गए है। बारिश से नगर निगम के प्री मानसून मेंटिनेंस की पोल खोलकर रख दी है। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर आ गया। जिला अस्पताल परिसर में बनी चौकी के अंदर पानी अस्पताल परिसर पानी पानी। प्रेमनगर स्थित रेल्वे अंडर ब्रिज से गुजरने वाले दिल थाम कर अपनी गाड़ियां निकाल रहे है। कालोनियों में सड़कों पर नदियाँ जैसे हालात है। शहर के अंदर इस कदर पानी मानो बाढ़ आ गई है। लेकिन ये हालात महज कुछ घंटे की बारिश के थे। जल भराव के इन हालातों ने निगम और जिला प्रसाशन की प्री मेंटिनेंस की पोल खोल दी है। जिससे अब स्मार्ट सिटी शर्म से पानी पानी है और लोगो में खासा आक्रोश है।

मामूली बारिश से अस्पताल परिसर जलमग्न है। अस्पताल चौकी के अंदर पानी धारा प्रवाह बह रहा है। जिला अस्पताल गेट के सामने घुटनो तक पानी भरा है। मरीज हो या डॉक्टर सभी परेशान रहे।