Loading...
अभी-अभी:

चोरों के आतंक से परेशान क्षेत्र की जनता, अबतक 82 लाख रुपयों के बिजली के तारो की चोरी

image

Sep 22, 2018

अंकित जैन - गौतमपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम छडोदा, पिरनलवासा  के जंगल से विद्युत लाईन के तार चोर काटकर ले गए मंगलवार रात को पिरनलवासा मे 17 विद्युत पोल तोडकर 4 किमी की विद्युत लाईन के तार चुराकर ले गए वहीं बुधवार की रात मे चोर लगभग 20 विद्युत पोल को क्षतिग्रस्त कर 7 किमी की विद्युत लाईन के तार चुराकर फरार हो गए। चोरी से विद्युत विभाग को लाखो रू का नुकसान हुआ है। तार चोरी होने से विद्युत सप्लाय बंद हो गया इस कारण सैकडो किसान संकट मे आ गए। किसान सोयाबीन काटने मे लगा हे और खेत खाली हाते ही अगली फसल के लिए सिंचाई करेगा। सिंचाई के लिए बिजली चाहीए।  पुरी लाईन दुरस्त करने मे विद्युत विभाग को कई दिन लगेगे एसे मे किसान को बिजली केेसे मिलेगी।

पुलिस नही पकड पाई चोरो को

गौतमपुरा क्षेत्र मे पिछले  5 माह मे भिलबडोली, जलोदियाज्ञान, सुनाला, करजोदा, सहीत 14 गांवो मे  विद्युत तार चोरी की घटना हुई है, तो देपालपुर क्षेत्र में 8 जगह चोरों ने घटना को अंजाम दिया है जब भी चोरी हुई हे तो विद्युत तार का वजन कई किविंटल होता है। इतने वजन ले जाने के लिए चार पहिया वाहन व  चोरो की संख्या 10 से 12 होती है। चोरी को अंजाम देने के लिए लगभग  2 से 3 से घंटे लगते हौ। इतने लाव लश्कर के साथ आने के बावजूद चोर चोरी कर फरार हो जाते है। इतनी चोरी हाने के बवाजूद पुलिस ने चोरो को पकडने का शायद प्रयास नही किया उसी का परिणाम हे की चोर एक के बाद एक चोरी का अंजाम दे रहे है। विद्युत तार की चोरी के मामले पुलिस सिर्फ आवेदन ले रही। रिर्पोट दर्ज नही हाने से विद्युत विभाग को उन जगहो पर लाईन बिछाने के लिए राशि स्विकृत नही कर रही है। जिस कारण किसानो मे आक्रोष है।

रात्रि में गश्त के लिए बनाई गई टीम

देपालपुर विद्युत विभाग के  सुपर वाइजर नवीन सिंह ने जानकारी दी कि पिछले 5 माह मे गौतमपुरा थाना क्षेत्र के 14 गांवो मे व देपालपुर थाना क्षेत्र के 8 गांवो मे कुल 22 जगह चोरी की घटना हुई है। 22 चोरी मे 186 विद्युत पोल क्षतिग्रस्थ हुए, 86 किमी के विद्युत तार चोरी हुए जिनकी किमत 82 लाख रू है। जिसे पुलिस ने दो चारी की रिर्पोट ही दर्ज की बाकी के आवेदन लिए गए है। इधर देपालपुर एस.डी. ओ.पी आर. के. राय का कहना है कि पुलिस जल्द इस तार चोर गैंग को पकड़ ने में कामयाब होगी हमने विद्युत विभाग के  आवेदन ले लिए है अतिषिघ्र सभी मामले मे रिपोर्ट दर्ज कर चोरो को दबोच लिया जावेगा साथ ही चोरी रोकने के लिए विद्युत विभाग व पुलिस की टीम बना दी गई हे जो मिल कर रात्रि में गश्त लगा रही है।