Loading...
अभी-अभी:

यातायात व्यवस्था का बुरा हाल, मार्गों पर लगे हांथ ठेले और फुटपाथी दुकानें बनी बड़ी समस्या

image

Oct 20, 2018

विनोद शर्मा - सड़को के दोनो तरफ खडे ये हाथ ठेला और उनसे खराददारी करने वाले के खडे वाहन यह हालात है ग्वालियर की प्रमुख सड़को के जहां पर हाथ ठेले वाले के कारण सडक पर इतनी भी जगह नही बचती है कि उसमे से होकर एक वाहन भी सही तरीके से गुजर सके यही कारण है कि अक्सर शहर मे सडक हादसे हो रहे है इस समस्या ने निजात पाने के लिए लिए पिछले पांच सालो पहले शहर के तमाम इलाको मे हॉकर जोन तैयार किए गए थे नगर निगम द्वारा तैयार किए गए हॉकर जोन मे इन हाथ ठेले वालो को पहुंचाना था लेकिन आज तक कोई भी हाथ ठेला वाला इस जोन मे नही गया है और वह अभी भी सडक के किनारे खडे होकर अपने कारोबार को कर रहे है। हालांकि नगर निगम कमिश्नर का कहना है कि उन्होने तो व्यवस्था की है पर हाथ ठेला वाले पहुंचते नही है लेकिन अब जल्द ही इन्हे पहुंचाया जाएगा।

इन हाथ ठेला वालो का कहना है कि जो हॉकर जोन तैयार किए गए थे उनमे न तो कोई सुविधाए दी गई थी और अगर कोई वहा चला भी जाए तो ग्राहक उनके पास नही आते है ऐसे मे मजबूरी मे उन्हे यहां वापस आना पडा। शहर के लगभग हर इलाके मे हॉकर जोन बनाए गए थे इसके लिए नगर निगम ने लाखो रुपए खर्च किए लेकिन आज देखरेख के आभाव मे हॉकर जोन खस्ता हाल मे है लोगो ने इसे कचरा घर बना लिया है रात के समय असमाजिक तत्वो का अड्डा बन जाता है।

इतना ही नहीं इन हॉकर जोन की टीन सेड से लेकर कई अन्य सामान चोरी तक होने लगा है जिसको लेकर लोगो मे आक्रोश है कि आम जनता के टैक्स के पैसो को किस कदर वर्वाद किया गया है। कुल मिलाकर हाथ ठेला यातायात व्यवस्था मे एक बडी परेशानी तो बन ही गए है वही इसके चलते लोगो की जान भी जा रही है इसके बाद भी इनके खिलाफ आज तक किसी भी तरह की कोई ठोस कार्यवाही का न होना प्रशासन की लचर व्यवस्था को उजागर कर रहा है।