Loading...
अभी-अभी:

जो नतीजे ​कोलारस, मुंगावली में थे वहीं नतीजे विधानसभा चुनाव में होंगें : सिंधिया

image

Apr 24, 2018

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में आठ महीने से ज्यादा का वक्त बचा है लेकिन अभी से सियासी बिसात बिछाने का काम शुरू हो गया है। कांग्रेस की तरफ से सूबे में प्रस्तावित सीएम के चेहरे के रूप में चर्चा में रहने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया आज अचानक शंकराचार्य स्वरूपानन्द सरस्वती के पास मिलने पहुंच गए। 

शंकराचार्य हमारे धर्म गुरू : सिंधिया
बता दें सिंधिया और शंकराचार्य की लगभग 15 मिनट बातचीत हुई। इस दौरान शंकराचार्य ने प्रदेश की राजनीति पर भी इशारों- इशारों में सिंधिया से चर्चा की है। वहीं ज्योंतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि शंकराचार्य हमारे धर्म गुरू है, इसलिए आर्शीवाद लेने आया हूं, साथ ही एक ही कामना है, उनका आर्शीवाद क्षेत्र और प्रदेश को मिले जिससे प्रदेश में खुशहाली हो। 

बीजेपी में हो रही घबराहट
इसके साथ ही सिंधिया ने कहा है कि जनता ने मन बना लिया। जो नतीजे कोलारस और मुंगावली में आए थे वही नतीजे इस विधानसभा चुनाव में आयेंगे। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी की मंडला यात्रा को लेकर सिंधिया ने कहा है, कि जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है बीजेपी में घबराहट पैदा हो रही है, इसलिए नेता भी परेशान है। 

सिंधिया का कमलनाथ पर बयान
वहीं सिंधिया से जब मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नए अध्यक्ष के रूप में सांसद कमलनाथ की जो खबर है, उस पर सिंधिया का कहना है कि ये काम अलाकामन का है, वो फैसला करेगें, लेकिन हम साथ-साथ हैं। आपको बता दें कि शंकराचार्य स्वरूपानन्द सरस्वती को लोग कांग्रेस की विचाराधारा वाला मनाते है, साथ ही शंकराचार्य के जुबानी हमले भी बीजेपी की कार्यशैली पर होते रहते है।