Loading...
अभी-अभी:

शासन द्वारा जप्त रेत के डंपर को ले उड़े रेत माफिया

image

Jul 13, 2018

इस मामले में बाड़ी थाना प्रभारी इनवाती का कहना है तहसीलदार द्वारा डंपरों की जब्ती थाने में नहीं दी गई थी बाड़ी के नजदीक अटवाल पेट्रोल टैंक पर जब्ती पुलिस द्वारा स्वीकार नहीं की गई इस मामले में कही ना कही दवाव देखा गया मीडिया के सामने हुए इस कार्य को देख लगता है रेत माफियाओ को किसी का डर नही है बाड़ी पुलिस भी इस मामले में सन्देह के घेरे में है बजह डंफरो के पास दो पुलिस कर्मियों की ड्यूटी थी इसके बाद रेत माफिया डम्फर लेकर भागे।

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के सख्त निर्देशों के बाद भी रेत के अवैध उत्खनन पर नहीं लग रही लगाम ज्ञात रहे की विगत दिनों प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा नदी से होने वाले अवैध उत्खनन को लिकर संबंधित विभाग को सख्त से सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए थे बावजूद इसके आज दिनांक तक नर्मदा नदी से होने वाले इस अवैध उत्खनन पर विभाग के द्वारा किसी प्रकार की ठोस कार्यवाही नहीं किए जाने के परिणाम स्वरुप रेत माफियो के हौसले इतने बुलंद हैं कि शासन प्रशासन की नाक के नीचे से दिन रात डंपरों की आवाजाही पर किसी प्रकार की रोक नहीं है वहीं दूसरी तरफ संबंधित विभाग यदाकदा छोटी-मोटी कार्रवाई कर अपनी पीठ थपथपा लेता है।

मामला CM के ग्रह गांव जैत में देखने मिला जहां से डंपरों में अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा था जिस पर नायब तहसीलदार बाड़ी एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई जिसमें डंपर चालक को विभागीय अमले को देखते हुए डंपरों को खाली कर भाग खड़े हुए इससे साफ जाहिर होता है कि अवैध उत्खनन कार्य के लिए प्रशासन का खौफ ना के बराबर है जब मीडिया की टीम ने डंपरों को देखा तो अधिकतर डंपरो में नंबर प्लेट नहीं थी या कुछ में नंबर प्लेट थी तो उन्हें खुरच दिया गया था तो कुछ पर गिरीश लगा हुआ था स्थानीय प्रशासन ने लगातार तीसरे दिन भी की रेत के डम्फरों पर कार्रवाई। 

स्थानीय प्रशासन के नायाव तहसीलदार नागरियां ने दस डम्फरों में महज तीन डम्फरों में ही नंबर हैं बाकी के डम्फरों पर नंबर प्लेट पर आयल पेंट व हाथ से खुरचे हुए थे जिसका पंचनामा बनाकर पुलिस को सौंपने की बात कहीं लेकिन पुलिस ने पेट्रोल पंप से जब्ती से किया इंकार करते हुए थाने में लेने की बात कहीं दूसरी जगह कार्यवाही करने गए नायब तहसीलदार ओर मौका देख डम्फर रेत से खाली कर ले गए माफिया।