Loading...
अभी-अभी:

विधानसभा के कर्मचारियों को नहीं मिला डाकपत्र करना पड़ा परेशानियों का सामना

image

Nov 19, 2018

सुरेश नागर - विधानसभा निर्वाचन के लिए सोमवार को उत्कृष्ट स्कूल मतदान केंद्र पर पहुंचे विधानसभा के कर्मचारियो को डाकपत्र नही मिल पाए जिसके चलते उन्हे परेशानियों का सामना करना पड़ा दरअसल जिला निर्वाचन कार्यालय से कर्मचारियो को अपनी विधानसभा में वोट डालने के लिए १९ नवंबर के संदेश प्राप्त हुए थे जिसके चलते सोमवार को तहसील के हजारो कर्मचारी मतदान के लिए केंद्र पर पहुंचे थे। इस बीच केंद्र पर डाक मतपत्रो के माध्यम से वोटिंग के लिए कर्मचारियो की लंबी लाईन लग गई।

लेकिन इनमें दूसरी तहसील में कार्यरत कर्मचारियो के डाकमत पत्र प्राप्त नही होने के कारण उन्हे पूरा दिन परेशान होना पड़ा। इस बीच एसडीएम सिद्धार्थ जैन मौके पर पहुंचे और उन्होने कर्मचारियो को समझाईश दी। हालांकि कर्मचारियो का कहना था  कि डाक मतपत्र के लिए अब उन्हे दोबारा अपना संस्थान छोडक़र यहां आना पड़ेगा।

सरकारी कर्मचारियो में ज्यादातर शिक्षक अपने स्कूल छोडक़र यहां आए थे कही भी डाल सकेंगे वोट इस दौरान एसडीएम ने बताया कि कर्मचारीयो को अपनी-अपनी तहसील केंद्रो पर ही बेलेट पेपर दिए जाऐंगे जहां से मतगणना के एक दिन पूर्व तक वह जिले में कही भी वोट कर सकते है। हालांकि बुलवाने के बावजूद  कर्मचारियो को डाक मत पत्र नही मिलने से उनमे नाराजगी का माहौल देखा गया।