Loading...
अभी-अभी:

इंदौर ननि बना रहा अत्याधुनिक कचरा स्टेशन, गीला और सूखा कचरा होगा अलग

image

Apr 23, 2018

इंदौर नगर निगम के द्वारा अत्याधुनिक कचरा स्टेशन बनाये जा रहे है इन कचरा स्टेशनों पर निगम के द्वारा आधुनिक मशीनें लगाई जा रही है जिससे की गीला और सूखा कचरा अलग अलग ही रहे साथ ही कचरे को जल्द से जल्द रिसाइकिल किये जाने के लिए प्रोसेस में लाया जा सके। इस प्रकार के कचरा स्टेशन को लेकर निगम का दावा है की कचरा स्टेशन बाहर से इतने सुंदर बनाये जा रहे है की कोई भी इन्हे देखकर यह नहीं कह सकता की यह निगम का कचरा स्टेशन है।

इंदौर में नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान में सबसे महत्वपूर्ण काम गीला और सूखा कचरा अलग अलग कर उसे रिसाइकिल तक ठीक से पहुंचाने का है इसके लिए निगम शहर में आधुनिक कचरा स्टेशन बना रहे है इन कचरा ट्रांसफर स्टेशनों के लिए निगम के द्वारा करोडो रूपए खर्च किये गए है।

इन कचरा स्टेशनों तक निगम के द्वारा कचरा पहुंचाने के तीन बातों का ध्यान रखा जाता है। पहले चरण में निगम के द्वारा डोर टू डोर कचरा एकत्रित किया जाता है इस कचरे को गीला और सूखा अलग अलग एकत्रित किया जाता है इसके अलावा निगम के द्वारा ध्यान दिया जाता है की कचरा जमीन से सम्पर्क में न आये। इन तीनो बातों को ध्यान में रखकर निगम ने कचरा ट्रांसफर स्टेशन डिजाइन किया है इन कचरा स्टेशनों की खासियत यह है की ये कचरा स्टेशन जीरो विजिबिलिटी पर बनाये गए है जिससे की इसके आसपास रहने वालों को या आने जाने वालो को अंदर चल रही कोई प्रक्रिया नहीं दिखती है हर ट्रांसफर स्टेशन पर सोलर पैनल लगाई जा रही है ताकि ट्रांसफर स्टेशन पर लगने वाली बिजली वही पैदा की जा सके।