Loading...
अभी-अभी:

पेड़ की जड़ से बने भगवान गणेश की मिली प्रतिमा, विधि विधान की गई पूजा

image

Sep 20, 2018

शंकर राय  --  पेड़ की जड़ से बने गणेश के बारे बताया जाता है की भैंसदेही के प्रमोद महाले को आठ साल पहले सपना आया था की कुकरू के जंगल में एक कोहा के पेड़ की जड़ में गणेश जी की प्रतिमा निकली है। तब प्रमोद महाले ने दुसरे दिन जाकर जड़ से बनी प्रतिमा को विधि विधान से घर लाकर स्थापना की और रोज उनकी पूजा पूरे उत्साह के साथ की जा रही है।
आठ साल पहले खुदाई में निकली प्रतिमा

दरअसल भैंसदेही कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष प्रमोद महाले के यह गणेश प्रतिमा लगभग आठ साल पहले कुकरू के घनें जंगल में कोहा के पेड़ के जड़ के नीचे से खुदाई कर निकाली गई है। खुदाई में निकले भागवन गणेश की प्रतिमा को पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर घर पर स्थापना कि गाई।प्रमोद महाले का कहना है कि जब से उनके निवास पर भागवन गणेश की जड़ से बनी यह  प्रतिभा विराजमान है तब से लेकर अब तक उनके घर में खुशी ही खुशी है।

भक्तों की मनोकामनाएं होती है पूरी

प्रमोद महाले जी जब भी कोई काम करते है तो वह सबसे पहले सिद्धि विनय गणेश जी का आशीर्वाद ही ले कर सारे काम करते है। इस गणेश प्रतिमा के दर्शन के लिये गणेश उत्सव में प्रमोद महाले जी के निवास पर भक्तों की भारी भीड़ लग जाती है। और सिद्धि विनय गणेश जी से जो कुछ भी मनोंकामना मांगने पर सिद्धि विनय गणेश भगवान भक्तों की मनोंकामना भी पूरी कर देते है। भगवान गणेश के दर्शन करने के लिये दूर-दूर से भक्त आते है ।