Loading...
अभी-अभी:

हरदा में शुरू हुआ गोवा एक्सप्रेस का स्टॉपेज, लंबे समय से थी यात्रियों की मांग

image

Mar 9, 2019

संदेश परे- हरदा में गोवा एक्सप्रेस का स्टॉपेज शुरू हुआ है। लंबे समय से हरदा में सुपरफास्ट ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की जा रही थी जिसके तहत गोवा एक्सप्रेस का स्टॉपेज हरदा रेलवे स्टेशन पर शुरू किया गया।

कई वर्षों से रेल मंत्रालय के समक्ष मुद्दा रख ट्रेन के स्टापेज की मांग की जा रही थी

हरदा से भोपाल जाने के लिए या दिल्ली जाने के लिए सुबह 11:00 बजे के बाद 12 घंटे तक कोई भी ट्रेन नहीं थी। जिसके कारण यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसी समस्या को देखते हुए कई सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों द्वारा सुपरफास्ट ट्रेनों के स्टॉपेज की कई वर्षों से रेल मंत्रालय के समक्ष रख ट्रेन के स्टापेज की मांग की जा रही थी। जिसके तहत कल से गोवा एक्सप्रेस का स्टॉपेज शुरू किया गया है। यह ट्रेन वास्को से चलकर हजरत निजामुद्दीन की ओर जाती है और इसका हरदा पहुंचने का समय शाम 4:00 बजे का है। जो अनुकूल भी है अभी। स्टॉपेज 6 माह के लिए किया गया है। अगर ट्रेन के राजस्व में 32000 प्रतिदिन रेलवे को मिलता है। टॉय ट्रेन 6 माह के बाद लगातार चलेगी। कल पहले दिन डाउन ट्रैक से भोपाल जाने वाले मार्ग के लिए 70 टिकट बिकी हैं। ट्रेन के आने के पश्चात कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों ने इसके स्टॉपेज का श्रेय लेने के लिए जमकर नारेबाजी की सामाजिक संगठनों ने भी वहां पहुंचकर ट्रेन के ड्राइवर को माला पहनाकर उसका स्वागत किया।