Loading...
अभी-अभी:

खेल विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर का आज स्टेडियम ग्राउंड में समापन

image

Jun 1, 2018

दतिया में खेल विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर का आज स्टेडियम ग्राउंड में समापन हुआ आयोजन के मुख्य अतिथि प्रदेश के जनसंपर्क जलसंसाधन संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा थे मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने ग्रीष्मकालीन खेल शिविर में भाग लेने वाले उतृष्ट खिलाडियों का प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मान कर उत्साहबर्द्धन किया।

मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा बच्चे मन के सच्चे होते है व चंचल होते है बच्चों की शरारत करते है तो अच्छे लगते है लेकिन बच्चों को षडयंत्र से बचना चाहिए  बच्चों को मन को स्थिर रखकर संकल्प को साधन का कार्य होना चाहिए इससे जिंदगी आसान हो जाती है खेल खेल में हम जिंदगी को खेल बनाकर उसका आंनद ले सकते है।

खिलाडी खेल भावना से खेले तो हार में भी जीत छिपी होती है उन्होने जिला अधिकारी व खेल अधिकारियों को निर्देशित कर कहा हमारा शासन खेलों के लिए किसी तरह की सुविधायें जुटाने में कसर नहीं छोड रहे है लेकिन आपका काम उन व्यवस्थाओं को व्यवस्थित रखने का कार्य है जिसे पूर्ण ईमानदारी से करें यदि किसी तरह की कौताही बरती जायेगी तो कार्यवाही करने में भी कोई कसर नहीं छोडी जायेगी।

वहीं दतिया पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने कहा ग्रीष्मकालीन शिविर में बच्चों को नये नये खेल सीखने का मौका मिला है हम चाहते है बच्चे आगे बढे और हमारी कोशिश व्यवस्थाओं को और ठीक ढंग से करने की होनी चाहिए।