Loading...
अभी-अभी:

नगर निगम की अनूठी पहल, विश्व पुस्तक दिवस के मौके पर की किताब घर की शुरूआत

image

Apr 24, 2019

शरद बाघेला : स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने वाला है। ऐसे में जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क किताबें मिल सके, इसके लिए नगर निगम ने एक अनूठी पहल की है। भोपाल नगर निगम ने विश्व पुस्तक दिवस के मौके पर ‘किताब घर’ की शुरूआत की है। ऐसे जरूरतमंद विद्यार्थी जो पाठ्य पुस्तकें खरीदने में असमर्थ हैं, उन्हें कोर्स की पुरानी किताबें उपलब्ध कराने के साथ ही पर्यावरण सुरक्षा के मकसद से ये योजना शुरू की गई है।

बता दें कि प्रदेश के मुख्य सचिव एस.आर. मोहंती ने बताया कि किताब घर के नाम से पहचानी जाने वाली इस योजना में नागरिक अपने पास इकट्ठी किताबें, कॉपियां और अन्य पाठ्य सामग्री शहर के 20 चिन्हित स्थानों पर रखे गए पुस्तक पात्रों में डाल सकेंगे।

किताब घर में एस.आर. मोहंती के साथ ही अतिरिक्त प्रमुख सचिव रश्मि अरूण शमी, कलेक्टर सुदाम पी खाड़े, निगम आयुक्त विजय दत्ता और अपर आयुक्त कमल सोलंकी ने भी पुस्तकें दान की।