Loading...
अभी-अभी:

युवक ने एसिड पीकर दी जान, पिता बोले रेलवे अफसरों से परेशान था बेटा

image

Apr 15, 2018

न्यू शीतल नगर में रहने वाले 31 वर्षीय युवक राजकुमार यादव ने एसिड पीकर जान दे दी। युवक के पिता ने रेलवे अधिकारियो पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है उनका आरोप है की रतलाम रेलवे मंडल के डीसीएम अजय ठाकुर और रेलवे के सीपीएस अनिल त्रिवेदी उन्हें रेलवे में काम से वंचित कर रहे थे दो बार उनके टेंडर निरस्त कराकर किसी महिला ठेकेदार को सौंप चुके है जीआरपीएफ और ग्वालटोली थाने में उनकी झूठी शिकायत करवाकर बार बार प्रताड़ित करवाते थे जिससे उनका बेटा तनाव में रहने लगा इसी कारण उसने एसिड पीकर जान दे दी वहीं इन अधिकारियो से तंग आकर वह भी राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग कर चुके है। 

दरअसल रमेश यादव रेलवे में ठेका लेते है उनके मुताबिक उन्होंने सन 1992 में इंदौर रेलवे स्टेशन पर लेबल कांटेक्टर का काम शुरू किया था 2009 में हाईकोर्ट के आदर्श पर रेलवे ने निर्देश जारी किया की अब पार्सल के ठेके को आॅपरेटिव संस्था को दिया जाएगा जिसके बाद रमेश यादव ने मिलकर अहिल्या पार्सल श्रम ठेका सहकारी संस्था का निर्माण किया और २०१२ में उन्होंने टेंडर डाला सबसे कम रेट होने के कारण ठेका उन्हें मिला लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत कर उनका टेंडर निरस्त कर पुराने ठेकेदार का समय बढ़ा दिया वहीं 2013 में भी अधिकारियों ने नियमों को ताक पर रखकर टेंडर जारी कर दिया, जिसके बाद रमेश यादव आपत्ति लेकर कोर्ट चले गए उसके बाद से ही उन्हें अधिकारी लगातार परेशान कर रहे है। जिसके बाद उन्होंने राष्टपति से इच्छा मृत्यु की मांग भी की है रमेश यादव ने अपने बेटे की मोत का जिम्मेद्दार डीसीएम अजय ठाकुर, सीपीएस अनिल त्रिवेदी और ठेकेदार टीना बोरासी को जिम्मेद्दार बताया है। फ़िलहाल बाणगंगा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया है और मामले की जाँच करने के बाद दोषियों पर कार्यवाही करने की बात कही है।