Loading...
अभी-अभी:

बालाघाट के नेशनल इन्श्योरेंस में लाखो की चोरी, 20 मिनट में दिया चोरी को अंजाम

image

Nov 13, 2018

राज बिसेन : बालाघाट रेल्वे स्टेशन रोड़ स्थित नेशनल इन्श्योरेंस में चोरों ने धावा बोला। बता दें कि तिजोरी तोड़ कर चोरों ने 7लाख 62 हज़ारर चेक की चोरी की है। वहीं पुलिस बारीकी से इस मामले की जाँच कर रही है। दरअसल बालाघाट में नेशनल इन्श्योरेंस कार्यालय में ना ही कोई गार्ड और न ही कोई सीसीटीवी कैमरा है।

नेशनल इन्श्योरेंस की रेलवे स्टेशन शाखा में लाखों की चोरी होने का मामला सामने आया है।जहां बालाघाट रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित नेशनल इन्श्योरेंस की शाखा पर अज्ञात चोरो ने पहले गेट का ताला तोड़ा फिर अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखे लगभग 7 से 8 लाख की चोरी करके अपना हाथ साफ़ कर लिया। जिसका पता आज सुबह चला, जब शाखा कर्मचारी सुबह शाखा खोलने पहुचे। तब मैनेजर इमिल तिर्की ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी के साथ डॉग और फिंगर प्रिंट की टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और मामले में गंभीरता से जाँच कर रही है। 

हालाकि नेशनल इन्सुरेंस शाखा में सीसीटीवी कैमरे नही लगे होने से चोरी का वारदात के बारे में कुछ पता नही चल पाया की यह घटना कितने समय हुयी। सीसीटीवी फुटेज न होने की वजह से मसले में पुलिस को जाँच करने में समस्या हो रही। फिलहाल पुलिस का मानना है कि जिस तरह से घटनाक्रम सामने आया है, उससे चोरी संदेहास्पद प्रतीत हो रही है। मैनेजर तिर्की की माने तो अलमारी से 7 लाख कैश और शेष राशि के चेक लेकर गये है। बहरहाल पुलिस जांच में जुट गई है। वही डॉग स्कॉट और फिंगर प्रिंट की टीम जाँच में जुटी हुयी है।