Loading...
अभी-अभी:

इंदौर जनसुनवाई में सामने आए चोरी, लूट, अपहरण के मामले

image

Sep 19, 2018

विकास सिंह सोलंकी - प्रदेश की आर्थिक राजधानी और एजुकेशन हब कहे जाने वाले इंदौर में पिछले कुछ समय से एक और जहां चोरी लूट और अवैध हथियारों की खरीदी बिक्री के मामले बढ़े हैं। वहीं दूसरी ओर शहर मैं अपहरण और लोगों के गायब होने के मामले भी  लगातार सामने आ रहे हैं ऐसे ही 3 आवेदन आज SP ऑफिस की जनसुनवाई में सामने आए। 

बता दे कि परेशान शहर वासियों के लिए शुरू की गई पुलिस द्वारा जनसुनवाई में पहुंचा पहला मामला संयोगिता गंज थाने का था। जहां एक 15 साल के आठवीं के छात्र का लापता होने की शिकायत लेकर माता-पिता पहुंचे। और दूसरे मामले में रावजी बाजार थाना क्षेत्र के अंकित के माता-पिता भी अपने बेटे की गायब होने की बात एसपी से करते दिखाई दिए।

अंकित और सोहन के माता पिता का आरोप है कि छावनी स्थित कलाली मोहल्ले में दोनों बालक जो की आठवीं के छात्र हैं। सपना नामक टीचर के पास कोचिंग के लिए जाया करते थे। सितंबर माह की 10 तारीख को दोपहर 12:00 बजे से दोनों लापता हैं। दोनों छात्रों के माता पिता का आरोप है कि टीचर सपना ही दोनों को अगवा कर शहर से गायब हो गई है।  इससे पहले कि इन दोनों गायब हुए छात्रों को लेकर पुलिस से बात की जाती एक बुजुर्ग दंपत्ति भी एसपी  मुख्यालय के सामने पहुंचे और उन्होंने अपनी बेटी के गायब होने की शिकायत एसपी से की।

दरअसल एसपी ऑफिस पहुंचे यह बुजुर्ग माता-पिता उसी टीचर सपना के हैं जो कि पिछली 10 तारीख से उन दो छात्रों के साथ लापता है कुल मिलाकर दो छात्र और एक टीचर का अचानक इस तरीके से शहर से गायब हो जाना जितना परिजनों के लिए दुखदाई है उतनी ही बड़ी चुनौती इंदौर पुलिस के लिए भी है। पूरे मामले को सुनने के बाद एसपी मुख्यालय में इंदौर के क्राइम ब्रांच के आला अधिकारियों को इस मामले में तफ्तीश करते हुए तीनों को जल्द ही ढूंढ निकालने की बात मीडिया से कही।