Loading...
अभी-अभी:

फिर उग्र हुए किसान, कलेक्टर एस पी ने संभाला मोर्चा और हटाए गए मंडी सचिव 

image

May 25, 2018

मध्यप्रदेश में सरकारी खरीदी केंद्रों पर व्याप्त अव्यवस्थाओं और किसानो को हो रही परेशानी के बीच अब किसान गुस्सा गये है दमोह जिले में लगातार हालात खराब हो रहे है।

शुक्रवार को जिले के अधिकाँश इलाकों में किसानो ने प्रदर्शन किया तो हटा और बटियागढ़ में किसान सड़क पर आ गए किसानो ने सड़क पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया।

हटा में सड़क जाम कर किसानो ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वहीँ हालात को बिगड़ते देख जिले के डी एम् और एस पी को खुद मोर्चा संभालना पड़ा।

आंदोलित किसान पिछले पांच दिनों से अपनी फसल लेकर मंडी के बाहर सड़क पर खड़े है और उनकी फसल बिक नहीं पा रही वहीँ किसानो का आरोप है की रात के अँधेरे में मंडी प्रबंधन व्यापारियों का अनाज खरीद रहा है मौके पर पहुंचे कर कलेक्टर एस पी का किसानो ने घेराव कर दिया।

किसानो के हालत देखते हुए कलेक्टर ने तीन दिनों तक एक भी किसान को एस एम् एस ना किये जाने के निर्देश दिए है वहीँ दूसरी तरफ खुद कलेक्टर ने जब हटा कृषि उपज मंडी के हालात देखे तो मंडी के सचिव को घोर अनियमितता बरतने वाला पाया और मौके पर ही कलेक्टर ने हटा कृषि उपज मंडी के सचिव डी के मिश्रा को सस्पेंड कर दिया है।

कलेक्टर ने इस मौके पर बताया की फसल खरीदी के दौर में अनुभवी अधिकारी की जरुरत है इसलिए फिलहाल मंडी सचिव के जगह पर किसे तैनात किया जाएगा इसके बारे में अच्छे अफसर की तलाश की जा रही है।