Loading...
अभी-अभी:

MP से इन सांसदो ने ली केंद्रीय मंत्रीपद की शपथ , शिवराज और महाराज का जलवा बरकरार

image

Jun 10, 2024

देश को नई सरकार मिल गई है और अब 18वीं लोकसभा के गठन की तैयारी भी शुरु हो गई है. नरेंन्द्र मोदी तिसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने. बात करे मध्यप्रदेश की तो यहां 29 की 29 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने चुनाव जीता. यहीं कारण है जब केंद्रीय मंत्री बनाने की बारी आई तो मध्यप्रदेश के 5 सांसदो को यह मौका मिला है. जिनमे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है जो विदिशा से सांसद बने है. गुना के सांसद ज्योतिरादित्य सिधिंया को भी एक बार फिर केंद्रीय मंत्री बनाया है. टीकमगढ़ के सासंद वीरेंन्द्र खटीक को भी मौका मिला है. वहीं धार से सांसद बनी सावित्री ठाकुर को भी इस बार मंत्रीमंडल में जगह मिली है. बैतुल के सांसद दुर्गादास उइके भी मोदी कैबिनेट का हिस्सा रहने वाले है.

 

बीजेपी ने मध्यप्रदेश में किया है क्लीन स्वीप

मध्यप्रदेश में 29 लोकसभा की सीटें रहती है. जब नतीजे आये तब यहां बीजेपी ने एक नया इतिहास लिखा और सारी ही सीटों को अपने नाम कर लिया. ऐसे में कयास लगने लगे की मध्यप्रदेश से इस बार ज्यादा कैबिनेट मंत्री बन सकते है. फिलहाल मध्यप्रदेश को 5 केंद्रीय मंत्री मिले है. जिसमें एक महिला को भी मौका दिया है.

Report By:
Devashish Upadhyay.