Loading...
अभी-अभी:

धरपकड़ अभियान के तहत पकड़ा गया चोर

image

May 12, 2018

भिंड पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के निर्देशन में व लहार एसडीओपी राजीव चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत थाना दबोह के अपराध क्र.36/17 के आरोपी कल्याण सिंह कुशवाह पुत्र गरीबे कुशवाह निवासी असवार को गिरफ्तार किया है मामला दबोह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम परा में हुई 20-21 अप्रैल 2017 की रात्रि की चोरी का है जिसमे चोर ने ताले चटकाकर लाखों का माल उड़ाया था।

जिसका खुलासा एक वर्ष से नही हो पा रहा था परंतु फरियादी की गुहार पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एक विशेष एसआईटी का गठन किया गया जिसमें तत्कालीन थाना प्रभारी रामबाबू यादव को शामिल गया और अपनी कार्यप्रणाली से भिंड जिले में अपना परचम फहराने वाले रामबाबू यादव ने कड़ी मेहनत करते हुए 01 वर्ष पूर्व हुई चोरी के आरोपी कल्याण सिंह को धरदबोचा।

इस दौरान उनके साथ दबोह थाना प्रभारी प्रताप सिंह लोधी की अहभ भूमिका रही एसडीओपी कार्यालय लहार में चोरी का खुलासा करते हुए दबोह थाना प्रभारी प्रताप सिंह लोधी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर हमने कल्याण कुशवाह निवासी थाना असवार को गिरफ्तार किया और कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी एवं उसकी बहिन से चोरी का माल एक सोने के चैन, चार सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक जोड़ी पायल,छह जोड़ी तोड़ियाँ, आठ जोड़ी बिछियां यानी लगभग 07 लाख का माल बरामद किया, वहीं बताया गया कि इस दौरान सहयोगी पूरी टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरुस्कृत किया जाएगा।