Loading...
अभी-अभी:

रतलामः यह कमलनाथ सरकार नहीं, कड़कनाथ सरकार है - विद्यार्थी परिषद

image

Mar 9, 2019

अमित निगम- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रतलाम द्वारा लीड कॉलेज शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के बाहर मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला जलाया। जिसमें जिले के समस्त शासकीय महाविद्यालयों की ओर से 1-1  पुतला प्रतिनिधि के रूप में जोड़ा गया। फिर 12 पुतलों को प्राचार्य के गेट के बाहर प्रदर्शन कर उनको जलाया गया। विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ सरकार मुर्दाबाद, कड़कनाथ सरकार मुर्दाबाद, उच्च शिक्षा मंत्री मुर्दाबाद, जीतू तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी। छात्र हितों का हनन हुआ तो छात्र लड़ेगा सड़कों पर, के नारों के साथ विद्यार्थी परिषद नारे बाजी कर रहे थे।

विद्यार्थी परिषद का कहना है कि हमें आवाज़ उठाने से रोका जा रहा

विद्यार्थी परिषद का कहना है कि प्रदेश के अंदर जिस प्रकार कमलनाथ सरकार ने किसी भी संगठन को महाविद्यालय के अंदर धरना, प्रदर्शन, ज्ञापन, नारेबाजी इत्यादि को प्रतिबंधित किया है। इससे छात्र छात्राओं को होने वाली समस्याओं को महाविद्यालय परिसर में आवाज उठाने से रोका जा रहा है। एवं छात्र राजनीति को दबाने का प्रयास कमलनाथ सरकार द्वारा किया जा रहा है। यदि महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तो कोई भी संगठन उस समस्याओं के समाधान को लेकर आवाज़ उठाना कमलनाथ को रास नहीं आ रहा। अभी हाल ही में कुछ दिन पहले रतलाम में विद्यार्थी परिषद द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री का घेराव किया गया था। जिसमें कन्या महाविद्यालय, वाणिज्य महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की अधिक संख्या में एक ही विषय में एटीकेटी आयी थी। उसको लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अधिक संख्या में  घेराव किया था। आश्वासन देकर गए लेकिन अभी तक कुछ निराकरण नहीं हुआ। संख्या बल से  डरकर कमलनाथ सरकार ने यह आदेश निकाला है। इससे छात्र राजनीति पर सीधा प्रहार  कमलनाथ सरकार द्वारा किया जा रहा है। इस प्रकार के आदेश को सरकार को वापस लेना चाहिए। जिन छात्र छात्राओं के साथ परीक्षा परिणाम में अन्याय हुआ है उनके साथ न्याय होना चाहिए ऐसी मांग विद्यार्थी परिषद करती है।