Loading...
अभी-अभी:

इस बार साईं बाबा समाधि शताब्दी वर्ष पूरे भक्ति-भाव और परंपरागत् तरीके से मनाया गया

image

Oct 20, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर में इस बार साईं बाबा समाधि शताब्दी वर्ष पूरे भक्ति भाव और परंपरागत तरीके से मनाया जा रहा है शहर के खेड़ापति मार्ग पर स्थित साईं मंदिर पर 18 अक्टूबर से कार्यक्रमों की श्रंखला शुरू हुई है जो 28 अक्टूबर को प्रसादी वितरण के साथ समाप्त होगी आज से ठीक सौ साल पहले शिर्डी के साईं बाबा ने समाधि ग्रहण की थी वैसे तो हर दशहरे पर साईं भक्त उनके निर्वाण दिवस को पूरे भक्ति भाव और श्रद्धा से मनाते हैं लेकिन शताब्दी वर्ष होने के कारण इस साल 10 दिन की धार्मिक आयोजनों की श्रंखला आयोजित की जा रही है।

भजन गायकों द्वारा भजन संध्या का आयोजन

जिसके फल स्वरूप रोजाना शाम को देश के विख्यात भजन गायकों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ढोली बुआ महाराज ने धार्मिक श्रंखला की शुरुआत की। जबकि शुक्रवार को ग्यारह ब्राह्मणों द्वारा रुद्राभिषेक किया गया। वहीं भक्तों ने अपने हाथों से साईं बाबा का अभिषेक किया। शनिवार को साईं भक्त एक विशाल चल समारोह निकालेंगे जो गाढ़वे की गोठ से शुरू होकर साईं मंदिर खेड़ापति कॉलोनी पहुंचेगा।

शहर भर में 100 से ज्यादा जगहों पर भंडारा आयोजित

इसके अलावा 25 अक्टूबर को देश के विख्यात साईं भजन गायक वसीम खान और ईशा साईं मंदिर के बाहर अपनी प्रस्तुति देंगे 28 को शहर भर में 100 से ज्यादा जगहों पर साईं भक्त बाबा के प्रसाद का भंडारा आयोजित करेंगे जो श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा साईं शताब्दी वर्ष पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं।