Loading...
अभी-अभी:

खुले मैदान में पड़ा हजारों क्विंटल गल्ला, करोड़ों के नुकसान की आशंका

image

Jun 2, 2018

कुरवाई तहसील के पांचो समर्थन मूल्य खरीदी केंद्रों पर बड़ी लापरवाही का नजारा सामने आया है किसानों से खरीदा हुआ हजारों क्विंटल गल्ला अभी भी खुले मैदान में रखा हुआ है और मौसम घड़ी-घड़ी अपना मिजाज बदल रहा है, आज तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई अगर तेज मूसलाधार बारिश हो जाती है तो खुले में पड़ा हुआ हजारों क्विंटल गल्ला भींग कर खराब हो जाएगा। जिससे सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान होगा मगर सोसाइटियों के जिम्मेदारों का  इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

सोसाइटी केंद्रों पर ना तो परिवहन की व्यवस्था सही है न ही वहां गल्ला को ढकने की कोई व्यवस्था है जब इस संबंध में हमने सोसाइटी केंद्रों के सेक्रेटरी से बात करना चाही तो सभी  सेक्रेटरी मीडिया से बचते नजर आए और कोई भी मीडिया के सामने रूबरू नहीं हुआ। इस संबंध में जब हमने अनुविभागीय अधिकारी संदीप अष्टाना से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा व्यवस्था की जा रही है वाहन कम है इसलिए परिवहन समय पर नहीं हो पा रहा है फिर भी आज हमने तुलाई बंद कर परिवहन पर ध्यान दिया है जल्द से जल्द पूरा माल परिवहन कर दिया जाएगा।
 
वहीं किसानों का भी आरोप है कि तुलाई व्यवस्था सही नहीं है 4 दिन से यहां आए हुए हैं लेकिन अभी तक तुलाई नहीं हो पाई है कई किसानों का आरोप है कि उनके पास अभी तक मैसेज नहीं आया है वही 9 जून तक तौला जाएगा इसके बाद हम क्या करेंगे उन्होंने बताया कि जब हमने जिम्मेदार लोगों से बात करनी चाही तो उन्होंने कहा कि जब मैसेज आएगा तभी तुलाई होगी इसके अलावा हमें नहीं मालूम। कुछ लोगों का आरोप है कि एक ही टोकन पर बार बार ट्रॉलियां पैसे देकर तोली जा रही हैं।