Loading...
अभी-अभी:

दो घंटे की बारिश में हजारों क्विंटल चना मसूर भीगा

image

Jun 10, 2018

बड़ी तादाद में चना और मसूर बारिश के पानी में बह कर पूरे मंडी परिसर में बिखर गया जिससे किसानों का अनाज खराब हो गया मानसून की तेज बारिश ने किसानों को एक तरह से बर्बाद कर दिया है पिछले 8 दस 10 दिनों से गांव से चना और मसूर भरी ट्रैक्टर-ट्रालियां तुलाई के इंतजार में मंडी परिसर में खड़ी हुई है जहां तुलाई व्यवस्था गड़बड़ा जाने के कारण किसानों की तुलाई नहीं हो पा रही है 9 जून को खरीदी के अंतिम दिन किसान सबसे अधिक परेशान रहे है।

अधिकारी किसानों की सुध लेने भी नहीं पहुंचे

दिनभर किसानों के अनाज की तुलाई नहीं हुई और ना ही केंद्र पर बोरियो का उठाव हो सका अंतिम दिन प्रशासन के अधिकारी किसानों की सुध लेने भी नहीं पहुंचे जबकि शनिवार को तेज बारिश होने से सबसे अधिक खरीदी केंद्र पर नुकसान हुआ है 500 से अधिक ट्रैक्टर-ट्रालियां एवं मंडी के शेडो में रखा हजारों क्विंटल चना और मसूर बारिश मैं बर्बाद होता रहा लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी जायजा लेने तक नहीं पहुंचा जिससे किसानों में व्यापक आक्रोश देखा गया वही टोकन व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाने से किसान परेशान रहे।

कंप्यूटर कक्ष में लगे रहे ताले

बड़ी तादाद में किसानों के रजिस्ट्रेशन के फार्म जमा होने के बाद भी उन्हें टोकन नहीं दिए गए और वह पिछले 7 तारीख से टोकन के लिए यहां-वहां भटक रहे हैं लेकिन कोई भी इसकी जानकारी नहीं दे पा रहा है जिससे किसान परेशान रहे वही 9 जून खरीदी के अंतिम दिन टोकन देने वाले कंप्यूटर कक्ष में ताले लगे रहे ग्राम रिछई के किसान सीताराम पिता इंदर सिंह ने बताया कि 4 तारीख से चना लेकर आए हैं हम लोग ज्यों के त्यों खड़े हुए हैं जो लोग आकर खरीदी केंद्र वालों के जेब में पैसा रख देते हैं उनकी तुलाई हो जाती है और हम लोग खड़े रहते हैं।

कोई जिम्मेदार यहां उपस्थित नही

महाराजपुर के निवासी किसान महेश जैन ने बताया कि पिछले 4 दिनों से मंडी में आए हैं और पूरे दस्तावेज जमा कर दिए हैं लेकिन इधर उधर भटकने के बाद भी हमें पता नहीं चल रहा है कि टोकन हमारा मिलेगा भी या नहीं मैं पिछले 4 दिनों से दो ट्रैक्टरों में 80 क्विंटल चना लेकर आया हूं जिनका किराया मुझे लग रहा है और पता नहीं चल रहा है हमारे कागज कहां है और मंडी परिसर में काउंटर बंद है टोकन नहीं मिल रहे है और ना ही हमारी कोई समस्या हल करने वाला जिम्मेदार यहां उपस्थित है।