Loading...
अभी-अभी:

खण्डवाः तीन दिन पुरानी लाश मिली, मुंदी में डॉक्टर द्वारा शर्मसार करने वाली घटना

image

Apr 16, 2019

सृष्टि ठाकुर- खण्डवा में शासकीय चिकित्सक द्वारा मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया है। खण्डवा जिले के मुंदी में एक अधेड़ व्यक्ति की तीन दिन पुरानी लाश मिली थी। जिसे पुलिस पोस्टमार्टम के लिए मुंदी स्वास्थ्य केंद्र ले गई थी। अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक ने बिना पोस्टमार्टम किये बनियान को फाड़कर वापस सील दिया और शव परिजनों को सौंप दिया। मानवता को शर्मसार करने वाली इस खबर के बारे में अब विस्तार से जानते हैं। 

पुलिस अस्पताल ले गई तो बनियान सिलकर पीएम करना बताया डॉक्टर ने

मुंदी थाना क्षेत्र के भगवानपुरा गांव का किसान धुमसिंह राठौर 3 दिन से लापता था। पुलिस को उसका शव पास के जंगल में मिला। पुलिस ने रविवार शाम को शव का पंचनामा बनाया और मुंदी स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए पंहुचा दिया। स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ डॉक्टर गगन दिलावरे ने पोस्टमार्टम किये बगैर मृतक के शरीर की बनियान को फाड़कर उसे सील दिया और शव देर रात को परिजनों को सौंप कर कहा, इसको रात में ही अंतिम संस्कार कर दो, यह बदबू कर रहा है। डॉक्टर दिलावरे ने कहा कि मृतक हार्ट अटैक से मरा है। 

पुलिस को बाद में पता चला तो चिता से उठाया शव और वापस लाये अस्पताल

जब परिजन रात में ही शव को लेकर अंतिम संस्कार करने पंहुचे और देखा कि शव का पीएम तो हुआ ही नहीं है। तब मृतक के परिजनों ने इसकी सूचना मुंदी पुलिस को दी। पुलिस ने आधी रात को अंतिम संस्कार रुकवाया और चिता से लाश उठाकर वापस पीएम के लिए मुंदी स्वास्थ्य केंद्र ले गए। शव का पोस्टमार्टम सोमवार सुबह एसडीएम पुनासा और बीएमओ मुंदी के समक्ष किया गया। इस मामले में मुंदी बीएमओ ने डॉक्टर गगन दिलावरे पर विभागीय करवाई की बात कही है। 

इस पूरे मामले में डॉक्टर गगन दिलावरे भले ही मीडिया से बचते हुए कैमरे के सामने नहीं आ रहे हो लेकिन यह घटनाक्रम शर्मसार कर देने वाला है और वे विभागीय कार्रवाई से भी नही बचेंगे।