Loading...
अभी-अभी:

टीकमगढ जिले से निवाड़ी को अलग करने की कवायद शुरु

image

Jul 22, 2018

बुन्देलखण्ड के टीकमगढ जिले से निवाड़ी को अलग कर दो भागों में बांटने की कवायत शुरु हो गई है। और अब प्रेदश का 52 वां जिला निवाडी बनने जा रहा है जिसको लेकर सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। पिछले विधानसभा 2013 के चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने निवाडी तहसील को निवाड़ी जिला बनाने की घोषणा की थी जिस पर अव तेजी से अमल होने जा रहा है। बडी वात यह है कि निवाडी को जिला बनाए जाने को लेकर टीकमगढ़ में विरोध शुरु हुआ तो निवाड़ी को जिला बनाये जाने के लिए निवाड़ी भाजपा विधायक अनिल जैन के साथ एक मंच पर सभी दलों के लोग आए। 

प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आते जा रहे है। जनता को लुभाने की कवायत भी शुरु हो गई है। भाजपा सरकार दोबारा सत्ता में आने के लिए कोई कोर कसर बाकी नही छोडना चाहती है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपनी घोषणाओं पर अमल करना शुरु कर दिया है पिछले विधान सभा चुनाव के दौरान निवाडी को जिला बनाने की घोषणा की थी और बादा भी किया था की अगर यहां से भाजपा सीट जीतकर आती है तो जल्द ही निबाडी को जिला बना दिया जाएगा। जिसको लेकर यहां आजादी के बाद से भाजपा ने पहली बार भारी मतों से जीत हासिल की थी और यहां की जनता ने विधायक अनिल जैन को विधानसभा में पहुचाया था।लेकिन सत्ता के साढ़े चार साल बीत जाने के बाद भी यहा की जनता इसी इंतजार में रही कि आखिर निवाडी को कब जिला का दर्जा हासिल होता है। 

अब वहीं विधानसभा चुनाव दोबारा आने वाले है। ऐसे में इस बार एक एक सीट पर पार्टी की नजर गडी हुई है। ऐसे में जनता से जो भी वादे किए गए उसे जल्द पूरा करने का भरपूर प्रयास भी शुरु हो गया है जिसको लेकर निवाडी को जिला बनाने की कबायद एक बार फिर शुरु हो गई है। निबाडी विधायक अनिल जैन का कहना है कि मुख्यमंत्री जल्द ही अपने बादे को पूरा करेंगे।तो वहीं मध्यप्रदेश के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह का कहना था की सरकार ने अभी सूचना का प्रकाशन किया है इसके बाद दावे आपत्ति आने के बाद सरकार उस पर विचार कर उचित निर्णय लेगी। 

वहीं दूसरी और निवाडी को जिला बनाये जाने का विरोध भी शुरु हो गया है। टीकमगढ़ के लोगो का कहना है की उनकी ओरछा के भगवान रामराजा के प्रति अगाध श्रद्धा है और देश भर में ओरछा रामराजा सरकार की वजह से टीकमगढ़ की पहचान है निवाड़ी जिला बन जाने के बाद ओरछा और उनके भगवान रामराजा सरकार उनसे अलग हो जायेगे। जिसको वह कभी अलग नहीं होने देंगे। तो वही टीकमगढ़ की जनता के विरोध के चलते अब निवाड़ी के लोग भी एकजुट हो गए है और इसको लेकर एक सर्वदलीय बैठक भी की गई जिसमे निवाड़ी पृथ्वीपुर और ओरछा के सभी दलों के लोग शामिल हुए और उन्होंने निवाड़ी को जिला बनाये जाने का मिलकर समर्थन किया। एक मंच पर भाजपा ,कांग्रेस और सपा के कार्यकर्तायो ने एक साथ आवाज बुलंद करते हुए निवाड़ी को जिला बनाये जाने की मांग की और एक संदेश भी दिया की निवाड़ी के जिला को लेकर हम सब एक है।