Loading...
अभी-अभी:

तिरुपति बालाजी धर्म स्थान करेगा पर्यटकों को आकर्षित, जानिए पूरी खबर

image

Apr 22, 2018

वह दिन दूर नहीं जब रतनगढ़ माता क्षेत्र तिरूपति बालाजी धर्म स्थान की तरह पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगा। 17 करोड़ की लागत से यह पुल बनाया जा रहा है जिसकी चौड़ाई अधिक रहेगी, इससे श्रृद्धालु आसानी से आ जा सकेंगे।

1600 करोड़ लागत से बनेगा डैम 
इस पुल के अलावा 1600 करोड़ लागत का एक डैम भी सिंध नदी पर बनाया जा रहा है। जब यह डैम बनकर तैयार होगा और सिंध नदी डैम के साथ लबालब भरी रहेगी उस समय यहां पर मनोरम दृश्य होगा। ऐसे में यह क्षेत्र श्रृद्धालुओं और पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र बनेगा। 

50 लाख रुपए लागत से बनेगी धर्मशाला
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की घोषणा के अनुरूप यहां पर 50 लाख रुपए लागत की एक धर्मशाला भी बनवाई जा रही है। इस धर्मशाला के बन जाने से यहां आने वाले श्रृद्धालुओं को रुकने की सुविधा मिलेगी। मध्यप्रदेश सरकार गांव, गरीब, किसानों की भलाई के लिए कृत संकल्पित है। यह बात जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कार्यक्रम के दौरान कही।

17 करोड़ की लागत से किया पुल का शिलान्यास 
मंत्री डाॅ मिश्रा आज रतनगढ़ धाम पर स्थित सिंध नदी पर 17 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल के शिलान्यास कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर सेवढ़ा विधायक प्रदीप ने मंत्री डाॅ मिश्रा का सम्मान किया व शाॅल श्रीफल से स्वागत किया आयोजन में भांडेर विधायक घनश्याम पिरौनिया, जिपं अध्यक्ष रजनी प्रजापति, पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष राधेलाल बघेल, पूर्व विधायक रामदयाल प्रभाकर आदि शामिल रहे।

इसलिए जरूरी है दूसरे पुल का निर्माण
रतनगढ़ माता मंदिर पर शारदीय नवरात्र में दो बार हादसे हो चुके हैं। पहला हादसा वर्ष एक अक्टूबर 2006 को सिंध नदी में हुआ था। तब नदी पर पुल नहीं बना था इसलिए श्रद्धालु नदी के बीच से निकलकर दर्शन करने जा रहे थे। अचानक सिंध नदी में पानी बढ़ गया और 49 लोगों की डूबकर मौत हो गई थी। इसके बाद नदी पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुल बनवाने की घोषणा की। पुल भी बन गया, दूसरा सबसे बड़ा हादसा 13 अक्टूबर 2013 को हुआ सिंध नदी पर बने पुल पर अफवाह फैलने से भगदड़ का हुआ। इसमें लगभग सवा सौ लोगों की मौत हो गई थी। तब मुख्यमंत्री चौहान ने दूसरा पुल बनवाने की घोषणा की। सीएम की घोषणा के पांच साल बाद पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

इन कार्यक्रमों में पहुंचे मंत्री मिश्रा
जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने शनिवार को गहोई कॉलोनी में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके बाद स्टेडियम पर पहुंचकर लगभग ढाई करोड़ की लागत से स्टेडियम के उन्नयन कराए जाने को लेकर भूमिपूजन किया। 

वह दिन दूर नहीं जब रतनगढ़ माता क्षेत्र तिरूपति बालाजी धर्म स्थान की तरह पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगा। 17 करोड़ की लागत से यह पुल बनाया जा रहा है जिसकी चौड़ाई अधिक रहेगी, इससे श्रृद्धालु आसानी से आ जा सकेंगे।

1600 करोड़ लागत से बनेगा डैम 
इस पुल के अलावा 1600 करोड़ लागत का एक डैम भी सिंध नदी पर बनाया जा रहा है। जब यह डैम बनकर तैयार होगा और सिंध नदी डैम के साथ लबालब भरी रहेगी उस समय यहां पर मनोरम दृश्य होगा। ऐसे में यह क्षेत्र श्रृद्धालुओं और पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र बनेगा। 

50 लाख रुपए लागत से बनेगी धर्मशाला
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की घोषणा के अनुरूप यहां पर 50 लाख रुपए लागत की एक धर्मशाला भी बनवाई जा रही है। इस धर्मशाला के बन जाने से यहां आने वाले श्रृद्धालुओं को रुकने की सुविधा मिलेगी। मध्यप्रदेश सरकार गांव, गरीब, किसानों की भलाई के लिए कृत संकल्पित है। यह बात जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कार्यक्रम के दौरान कही।

17 करोड़ की लागत से किया पुल का शिलान्यास 
मंत्री डाॅ मिश्रा आज रतनगढ़ धाम पर स्थित सिंध नदी पर 17 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल के शिलान्यास कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर सेवढ़ा विधायक प्रदीप ने मंत्री डाॅ मिश्रा का सम्मान किया व शाॅल श्रीफल से स्वागत किया आयोजन में भांडेर विधायक घनश्याम पिरौनिया, जिपं अध्यक्ष रजनी प्रजापति, पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष राधेलाल बघेल, पूर्व विधायक रामदयाल प्रभाकर आदि शामिल रहे।

इसलिए जरूरी है दूसरे पुल का निर्माण
रतनगढ़ माता मंदिर पर शारदीय नवरात्र में दो बार हादसे हो चुके हैं। पहला हादसा वर्ष एक अक्टूबर 2006 को सिंध नदी में हुआ था। तब नदी पर पुल नहीं बना था इसलिए श्रद्धालु नदी के बीच से निकलकर दर्शन करने जा रहे थे। अचानक सिंध नदी में पानी बढ़ गया और 49 लोगों की डूबकर मौत हो गई थी। इसके बाद नदी पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुल बनवाने की घोषणा की। पुल भी बन गया, दूसरा सबसे बड़ा हादसा 13 अक्टूबर 2013 को हुआ सिंध नदी पर बने पुल पर अफवाह फैलने से भगदड़ का हुआ। इसमें लगभग सवा सौ लोगों की मौत हो गई थी। तब मुख्यमंत्री चौहान ने दूसरा पुल बनवाने की घोषणा की। सीएम की घोषणा के पांच साल बाद पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

इन कार्यक्रमों में पहुंचे मंत्री मिश्रा
जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने शनिवार को गहोई कॉलोनी में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके बाद स्टेडियम पर पहुंचकर लगभग ढाई करोड़ की लागत से स्टेडियम के उन्नयन कराए जाने को लेकर भूमिपूजन किया। 

सरकार दे रही रोजगार के अवसर
मध्यप्रदेश सरकार रोजगार के नए-नए अवसर प्रदाय करने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कर युवक, युवतियों को सक्षम बना रही है। इन प्रशिक्षणों के द्वारा जो कौशल उन्नयन होता है उससे उन्हें आजीविका में मदद मिलती है इसी प्रकार का प्रशिक्षण दतिया नगर पालिका द्वारा 40 शहरी घरेलू कामकाजी महिलाओं को दिया गया। प्रशिक्षण के साथ दो-दो हजार रूपये की राशि उन्हे प्रशिक्षण भत्ते के रूप में दी गई। 
 


मध्यप्रदेश सरकार रोजगार के नए-नए अवसर प्रदाय करने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कर युवक, युवतियों को सक्षम बना रही है। इन प्रशिक्षणों के द्वारा जो कौशल उन्नयन होता है उससे उन्हें आजीविका में मदद मिलती है इसी प्रकार का प्रशिक्षण दतिया नगर पालिका द्वारा 40 शहरी घरेलू कामकाजी महिलाओं को दिया गया। प्रशिक्षण के साथ दो-दो हजार रूपये की राशि उन्हे प्रशिक्षण भत्ते के रूप में दी गई।