Loading...
अभी-अभी:

ऊमरी को तहसील का दर्जा दिलाने के लिए किसान संघ बैठा धरने पर

image

Aug 30, 2018

राघवेन्द्र सिंह - ऊमरी  को तहसील का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर किसान संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मंगलवार से हरिउमरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में धरने पर बैठ गए हैं इस दौरान संघ के सदस्यों ने किसानों की दुर्दशा को देखते हुए शासन व प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही यह निश्चय किया है कि जब तक ऊमरी को तहसील नहीं बनाया जाएगा, वह धरने से नहीं उठेंगे इस बीच किसान संघ के सदस्यों ने नारे लगाये कि जब तक दुखी  किसान रहेगा,  धरती पर रहेगा तूफान, ऊमरी को तहसील का दर्जा दो दर्जा दो जैसे नारे लगाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर झूठी घोषणाएं करने का आरोप लगाया है।

मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा
किसान संघ के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री ने ऊमरी को तहसील बनाने की घोषणा की थी, जिस पर अभी तक सरकार ने संज्ञान नहीं लिया है। संघ के पदाधिकारी वीरेन्द्र सिंह यादव ने बताया वर्ष 2008 और 2013 में मुख्यमंत्री रथयात्रा के दौरान मुख्यमंत्री को संघ द्वारा ऊमरी को तहसील का दर्जा देने की मांग की गई थी। उसके बाद मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी, लेकिन घोषणा का धरातल पर कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है जबकि संघ के सदस्य दो बार मुख्यमंत्री से भोपाल में ज्ञापन देकर मांग की थी मगर वहां भी मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था।क्षेत्र के किसानों को 50 किमी दूर पैदल चलकर शहर पहुंचना पड़ता है।

180 गांवों को हो रही परेशानी
धरने पर बैठे किसान संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नमोनारायण दीक्षित ने बताया ऊमरी में 180 गांव के किसानों को जमीनी कामकाज के लिए भिंड जाना पड़ता है। बिलाव से सनावई, टेहनगुर तक लगने वाले आदि गांव के किसानों को परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि ऊमरी में अगर तहसील नहीं बनाई गई तो धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।