Loading...
अभी-अभी:

ननि अपनी मॉनिटरिंग बेहतर बनाने के लिए अधिकारी हाथों में स्मार्ट वॉच बांधकर करेंगे काम

image

Oct 3, 2018

विकास सिंह सोलंकी - इंदौर का नगर निगम लगतार अपने माँनिटरिंग सिस्टम को बेहतर बना रहा है इसके लिए अब इंदौर नगर निगम के अधिकारी हाथो में स्मार्ट वाच बांधकर काम करेंगे निगमायुक्त से लेकर निचे स्तर तक के कर्मचारी को यह वॉच दी जा रही है जिससे की निगमकर्मियों पर आसानी से निगरानी की जा सके, निगम में बांटी गयी इन वॉच से अधिकारी और कर्मचारियों की लोकेशन और कार्य करने के समय अवधि पर आसानी से नजर रखी जा सकेगा।

GPS सिस्टम के माध्यम से निगरानी

फिलहाल इसे अधिकारियो और एक वार्ड में प्रयोग के तौर पर शुरू किया जा रहा है सफल होने के बाद निगम आयुक्त द्वारा निगम के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को भी यह घड़ी दी जाएगी आज तक आपने सिर्फ सरकारी विभागों की गाड़ियों में GPS सिस्टम की मदद से निगरानी करने की बात सुनी या देखि होगी लेकिन अब इंदौर का नगर निगम विभाग इस निगरानी प्रणाली में एक और नया प्रयोग करने जा रहा है जिसके तहत अब निगमायुक्त अपने अधिकारियों पर GPS सिस्टम के माध्यम से निगरानी करेगा।

कर्मचारियों तक के काम की होगी निगरानी

इसके लिए इंदौर नगर निगम के अधिकारियो को स्मार्ट वॉच दी गयी है प्रयोग के तौर पर फिलहाल सिर्फ 290 घडिया नगर निगम के द्वारा बाटी जा रही है जो की झोनल स्तर तक के अधिकारियो को दी जाएगी इसके बाद यदि प्रयोग सफल होता है तो इन्हे चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक भी दिया जायेगा अधिकारियो का मानना है की इस घडी के उपयोग के बाद भविष्य में बायोमेट्रिक अटेंडेंस की जरुरत भी समाप्त हो जाएगी, और अधिकारियो से लेकर कर्मचारियों तक के काम और उनके समय पर निगरानी होगी।